नागदा जं.--पंचमी के रंग में सराबोर दिखाई दिया पुरा शहर, रंगारंग आकर्षक गैर भी निकली किसी ने गुलाल लगाकर कर तो किसी ने कपडे फाड होली का लिया आनन्द

MP NEWS24-मंगलवार को पुरा शहर रंगपंचमी के उल्लास में डूबा रहा। क्षेत्र में रंगपंचमी का दौर अत्यधिक रहता है, वहीं इस वर्ष व्यापारी संगठनों द्वारा आकर्षक गैर भी निकाली गई जो विगत दो वर्षो से कोरोना काल के चलते नहीं आयोजित की जा रही थी। रंग पंचमी पर शहरवासियों द्वारा एक दुसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व को आनन्दीत तरीके से मनाया। वहीं गैर में कपडा फाड होली भी खूब चली।


सुबह से ही बच्चों में रंगपंचमी का उत्साह देखते ही बन रहा था

मंगलवार को रंगपंचमी का उल्लास देखने लायक था। कोरोना के कारण दो साल बाद पर्व मनाने का मौका मिलने पर पूरा शहर सुबह से रंगों में डूबने को लालायित दिखा। कई स्थानों रंग पंचमी मनाने के लिए आयोजन किए गए। कोरोना के प्रतिबंध के कारण पीछले दो साल से होली रंगपंचमी सुखी जा रही थी, लेकिन इस वर्ष खुली छूट होने के कारण शहरवासी पीछले दो साल की कसर पूरी करने पर उतारु दिखे। जगह-जगह रंगपचंमी की मस्ती की तैयारियां सुबह से शुरू हो गई। 10 बजे तक पंचमी का रंग ऐसा चढऩा शुरू हुआ कि 2 बजे तक कई जगह कपड़ा फाड़ तक पहुंच गया। उत्सव के दौरान पुलिस की सख्त व्यवस्था भी दिखाई दी।
निकली आकर्षक रंगारंग गैर
व्यापारी संगठनों द्वारा किराना व्यापारी संघ के तत्वाधान में इस वर्ष रंगारंग गैर का आयोजन किया गया। गैर कृषि उपज मण्डी से प्रारंभ हुई जो सुभाष मार्ग, गुर्जर मोहल्ला चौराहा, लक्ष्मीमार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, बस स्टेण्ड, नगर पालिका कार्यालय, रामसहाय मार्ग होते हुए पुनः कृषि उपज मण्डी प्रांगण पहुॅंच कर समाप्त हुई। गैर संयोजक गोपाल सलुजा, रमेश मोहता, जगदीश मेहता, रामसिंह शेखावत, किशोर सेठिया, दिनेश सेठिया एवं किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड ने सभी नागरिकों का अभिवादन किया। शहर में निकली इस रंगारंग गैर में हिन्दु जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भैरूलाल टाक, वरिष्ठ व्यवसायी गोविन्दलाल मोहता, कांग्रेस नेता स्ुबोध स्वामी, राधे जायसवाल, रणजीत गुर्जर, कृष्णकांत जायसवाल, प्रशांत मेहता, भाजपा नेता रामसिंह शेखावत, पूर्व पार्षद जगदीश मिमरोट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल सहित सहित बडी संख्या में व्यापारीगण, वरिष्ठ नागरिक, युवाजन एवं बच्चों ने रंगपंचमी पर्व का खुब आनन्द लिया। गैर में ट्रेक्टर-ट्राली में विभिन्न स्वांग रच युवा भी सवार दिखाई दिए। वहीं फायर ब्रिगेड, टेंकरों से पानी की बौछार भी की गई।
रंग पंचमी उत्सव मनाया गया
इसी प्रकार पाडल्या रोड पर सामाजिक नारी संगठन की सीमा सारस्वत, भार्गव कॉलोनी के रहवासियों द्वारा, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, सर्व महिला मण्डल की सुनीता गुर्जर गुड्डी जीजी के निवास स्थल एवं कई कॉलोनी में रंग पंचमी के आयोजन हुए तथा एक दुसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाऐं दी गई। दशहरा मैदान स्थित हनुमानजी के मंदिर पंचमी के अवसर पर चुल का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में श्रृद्धालु धधकते अंगारों पर चलें।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget