MP NEWS24- नागदा में मध्यान्ह भोजन में कार्य करने वाली समस्त महिलाओं द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को प्रेषित किया। ज्ञापन में महिलाओं द्वारा मांग की गई है कि हमारे द्वारा स्कुलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण किया जाता है, जिसको बनाने से लेकर बांटने तक एवं बर्तन धोने से व स्कुल की सफाई क्रने तक और समय-समय पर जो भी शासन की योजनाओं के द्वारा आये गये गेहूॅं, चावल, चना आदि वितरण करने में हम महिलाओं की सम्पूर्ण भागीदारी रहती है तथा इस कार्य के अलावा अन्य कई कार्य भी हमसे करवाये जाते हैं और स्कूल खोलने से लेकर बंद करने तक हमारी उपस्थिति स्कुल में ही रहती हैं हम अपना सुबह से लेकर शाम तक पुरा समय स्कूल में व्यतित करते हैं इसके बावजुद भी हमें इस महंगाई के समय में मात्र 2 हजार रूपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाता है, जिससे परिवार का पालन-पोषण करना संभव नहीं है। परिवार के सदस्यों का कहना कि कार्य छोड दो क्योंकि इतने कम वेतन में घर खर्च नहीं चल रहा है और न ही कोई दुसरा कार्य कर पा रहे हैं। कुछ महिलाओं को तो 15-20 वर्ष का समय हो गया है फिर भी उनका वेतन वही है। ऐसे में उनकी वेतन वृद्धि करने के आदेश किए जाने की मांग की है।
Post a Comment