नागदा जं.--एनटीपीसी की भूमि पर 100 मेगावॉट सोलर पार्क होगा स्थापित

MP NEWS24-नागदा शहर के समीपस्थ स्थित एनटीपीसी की भूमि पर सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयासों से 100 मेगावॉट सोलर पार्क स्थापित किए जाने निर्णय केन्द्र सरकार द्वारा लिया गया है। उक्त संबंध में केन्द्रीय विद्युत मंत्री एवं नवीन और नवीकरण उर्जा मंत्री भारत सरकार आरके सिंह ने बताया है कि उक्त भूमि पर सैद्धांतिक रूप से 100 मेगावॉट सोलर पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है जिसके लिए उस भूमि पर प्रारंभिक सर्वेक्षण मिट्टी की जांच एवं अन्य गतिविधियों को पुरा कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई निविदा इत्यादि संपन्न की जाऐगी।

इस आशय की जानकारी शुक्रवार को पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, मध्यप्रदेश कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन द्वारा स्थानिय विश्राम गृह पर पत्रकारों को दी।
प्रोजेक्ट के संबंध में नेतागण द्वारा बताया गया कि 100 मेगावॉट सौर पार्क परियोजना में प्रदेश्ज्ञ के मालवा क्षेत्र में शीघ्र ही 100 मेगावॉट क्षमता की परियोजना उज्जैन जिले के नागदा क्षेत्र में स्थापित होगी। इस परियोजना का क्रियान्वयन, विकासक पॉवर ग्रिड ऑफ इंडिया द्वारा किया जाऐगा। इस परियोजना की स्थापना हेतु आवश्यक लगभग 200 मेगावॉट हैक्टेयर भूमि का आवंटन, चिन्हित किया जा चुका है। परियोजना की स्थापना में 400 करोड की लागत आऐगी तथा इस परियोजना स्थापना से प्रदेश में लगभग 400 करोडा का निवेश होगा। परियोजना की स्थापना हेतु सोलार पैनल 540 व्हाट पीक प्रति चैनल जिसका साइज लगभग 5 बाय 3.5 फुट होगी परियोजना स्थापना में लगभग 2 लाख पैनल स्थापित होंगे। इस परियोजना की स्थापना के दौरान लगभग 100 लोगों को स्थाई रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिसमें क्षेत्रिय रहवासियों को प्राथमिकता दी जावेगी तथा लगभग 500 से 750 लोगों को परियोजना निर्माण के दौरान अस्थाई रोजगार प्राप्त होंगे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget