MP NEWS24-रंगपंचमी पर्व पर किराना व्यापारी संघ की अगुवाई में निकलने वाली परंपरागत महागैर 22 मार्च मंगलवार को निकाली जाऐगी। यह निर्णय जवाहर मार्ग स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित शहर के समस्त व्यापारी संगठन, सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक में सर्वानुमती से लिया गया।किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड ने बताया कि इस बार महागैर सौहादपूर्ण वातावरण में निकाली जाएगी। रंगारंग महागैर का निर्धारित प्रमुख मार्गो पर विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। महागैर में हुडदंग बाज एवं असामाजिक तत्वों का प्रवेश न हो। गैर में किसी भी प्रकार से अप्राकृतिक कलर का उपयोग नहीं करें। जिससे शरीर व त्वचा को नुकसान हो। महागैर 22 मार्च सुबह 10 बजे कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण से प्रारंभ होकर सुभाष मार्ग, रानीलक्ष्मीबाई मार्ग, ओझा मार्ग, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, रामसहाय मार्ग होती हुई पुनः मंडी प्रांगण में समाप्त होगी। महागैर में आदिवासी एवं राजस्थानी कलाकारों की टोलियों को भी शामिल किया जाएगा। महागैर में हाथी, घोडे, उंट सवारी, डीजे पार्टी के साथ लोकनृत्य करती टोलियां भी साथ रहेंगी।
गैर संयोजक समिति संघ संरक्षक मनोज राठी ने बताया कि रंगारंग महागैर के सफल संचालन के लिए सात सदस्यों की समिति बनाई गई है। जिसमें गोपाल सलुजा, जगदीश मेहता, रामसिंह शेखावत, दिनेश सेठिया, किशोर सेठिया को शामिल किया गया है। बैठक की अध्यक्षता कपडा व्यापारी संघ के जोगेन्दरसिंह नारंग ने की। संचालन संघ प्रवक्ता टीटी पोरवाल ने किया।
यह थे उपस्थित
बैठक में भुवनेश्वरी कावड यात्रा संघ अध्यक्ष रामसिंह शेखावत, पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेश धाकड, सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष नीरज सैनी, पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष आनन्द पोरवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, दुग्ध विक्रेता संघ अध्यक्ष रमेशचन्द्र पाल, वाल्मिकी समाज अध्यक्ष, दीपक मकवाना, कपडा व्यापारी संघ के दीपक दलाल, खाद्य बीज व्यापारी एसोसिएशन के रमेश मोहता, जनरल गुड्स एसोसिएशन के जगदीश मेहता, पोरवाल मित्र मंडल अध्यक्ष दिनेश सेठिया, अजय चावडा, योगेश पोरवाल, इलेक्ट्रानिक व्यापारी एसो. के अशोक बिसानी, किराना व्यापारी संघ संरक्षक मनोज राठी, सुरेन्द्र कांकरिया, श्याम पोरवाल, शरण गर्ग, घनश्याम राठी, रमेश जैन, संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड, अतुल जैन, किशोर सेठिया, किरण पोरवाल, प्रशांत राठी, मयूर राठौड, देवेन्द्र सेठिया, सौरभ भण्डारी, आशीष जैन, दीपेश सोलंकी, राहुल छिपानी, संजय सोनी प्रवक्ता टीटभ् पोरवाल आदि मौजुद रहे।
Post a Comment