नागदा जं.--क्षैत्र की विद्युत समस्याओं के निराकरण का मामला विधायक गुर्जर ने विधानसभा में उठाया

MP NEWS24- नागदा-खाचरौद क्षैत्र के शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों में वोल्टेज की समस्या के निराकरण व विद्युत प्रदाय की गुणवत्ता के सुधार हेतू पॉवर ट्रांसफार्मर व अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का मामला प्रश्न के माध्यम से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधानसभा में उठाया।

उर्जा मंत्री ने दिया उत्तर
श्री गुर्जर के प्रश्न के उत्तर में मंत्री प्रद्युम सिंह तोमर ने बताया कि विगत 3 वर्षाे में तीन 3.15 एम.वी.ए. अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना घिनौदा, बटलावदी व संदला में की गई है तथा पॉवर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि 3.15 एम.वी.ए. से 5 एम.वी.ए. आक्याजागीर-2, मडावदा व आलोट जागीर में की गई है और 34 अतिरिक्त विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ग्रामों में प्रदान की गई है स्वीकृति
श्री गुर्जर ने बताया कि भैंसोला रंडी वाला, धतुरिया गांव वाला, बटलावदी रणछोड वाला, अलसी पुराना गांव वाला, घिनौदा बाबु मुकाती वाला, नरेडीपाता अंबाराम, बटलावदी बापुसिंह वाला, धतुरिया विक्रमसिंह, झिरमिरा आम वाला, लोहचितारा तारा बाबजी वाला, बनवाडा मांगु वाला, बडागांव राजी बाई वाला, भीकमपुर चौकीदार के पास वाला, मडावदा मुंलचंद के पास वाला, निमाडी रूपसिंह वाला, सनासला रतन वाला, पचलासी मोहनबाई वाला, बिरियाखेडी नागेश्वर वाला, डोडिया चौकीदार वाला, मडावदा दरगाह वाला, भीमपुर गांव वाला, लुहारी महाराज वाला, केशरिया गांव वाला, बटलावदी आत्माराम वाला आदि ग्रामों में विद्युत वितरण ट्रांसफार्मरों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
श्री गुर्जर ने बताया कि 114 अतिभारीत विद्युत ट्रांसफार्मरों में से 8 विद्युत वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि तथा 15 अतिरिक्त विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना इस प्रकार कुल 23 विद्युत वितरण ट्रांसफार्मरों के कार्य पूर्ण किये गये है एवं शेष 91 विद्युत वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि/अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाये जाने का कार्य भारत सरकार की आर.डी.एस.एस. योजना में सम्मिलित कर लिया गया है।
श्री गुर्जर ने बताया कि वर्ष 2021-22 में क्षैत्र में 49 किसानों को 6 विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर बिलवानिया मलेरिया वाला, कलसी बापूसिंह वाला, बिलवानिया निर्भयंिसह वाला, बरलई मोहनलाल वाला, मडावदा करावत वाला, अटलावदा गांव वाले ट्रांसफार्मर जिनको किराये पर देकर अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान किये गये थे को भी स्थाई किए जाने की मांग मंत्री महोदय से की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget