MP NEWS24-नागदा एक औद्योगिक नगर होकर यहॉं आऐ दिन कोयले, नमक एवं अन्य सामान की रेक रेलवे द्वारा भेजी जाती है। कई बार उद्योग में स्थान नहीं होने के कारण रेलवे की मालवाहक गाडी को घंटो ट्रेक पर खडा रहना पडता है। कुछ ऐसा ही नजारा गुरूवार की शाम को देखने को मिला जब एयरपोर्ट के समीप वाली रेल्वे फाटक से लेकर त्रिमुती चौराहा वाली रेल्वे फाटक एक घंटे से भी अधिक समय तक बंद रही। बताया जाता है कि रेल्वे द्वारा मालगाडी को उद्योग में भेजा गया था लेकिन मालगाडी ट्रेक पर ही एक घंटे से अधिक समय तक खडी रही जिसके चलते दोनों फाटक काफी लम्बे समय तक बंद रही। पूर्व पार्षद जयप्रकाश मल्लाह ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि फाटक बंद होने के कारण पेट्रोल पंप से त्रिमुर्ती गेट तक वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई तथा नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियों को झेलना पडा। कुछ इसी प्रकार की परेशानी उन्हें भी झेलना पडी तथा वह घंटे से भी अधिक समय तक जाम में फंसे रहे। मल्लाह ने कहा कि ऐसे में यदि कोई गंभीर बिमारी से पिडित व्यक्ति जाम में फंस जाऐ तो उसकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने रेल्वे एवं स्थानिय उद्योग प्रबंधन से अनुरोध किया है कि इस व्यस्त फाटक को इतने अधिक समय तक बंद नहीं रखा जाऐ।
Post a Comment