नागदा जं--मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित मेले में हुआ भजन संध्या का आयोजन

MP NEWS24-चम्बल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर परम्परागत रूप से नगर पालिका द्वारा महाशिवरात्री के अवसर पर लगाऐ जाने वाले मेले में शहरवासियों की भारी भीड उमड रही है। गौरतलब है कि विगत दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। नपा द्वारा इस वर्ष मेले का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के झुले, चकरी, खान-पान की दुकानों के अलावा अन्य सामग्री की दुकानें भी लगाई गई है। मेले में जाने को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है कोरोना काल में घरों में कैद रहे नागरिक इस वर्ष मेले का आनन्द लेने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे है।

चंबल तट स्थित मुक्तेशवर महादेव मंदिर प्रागंण में नपा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेला में दूसरे दिन बुधवार को भी सुबह 11 से लेकर रात 10 बजे तक जनसैलाब उमड़ा। स्थिति यह बनी कि मेले में लोग एक-दूसरे से टकराते रहे। हालांकि भीड़ से दो साल से नुकसान उठा रहे फुटकर व कटलरी व्यापारियों का व्यापार अच्छा चला, वे दो साल बाद हुए बेहतर कारोबार की खुशी में कोरोना काल का दर्द भूल गए। झूले वाले भी उत्साहित नजर आए।
भजन संध्या का आयोजन हुआ
नपा द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि मेले के तीसरे भजन संध्या का आयोजन हुआ। शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रुप में पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, सीएम अतुल, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, बबिता रघुवंशी, उषा गुर्जर, साधना जैन ने शिरकत की। भगवान भोलेनाथ, महंत पुष्पकरानंदजी, महंत सुखदेवांनदजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। अतिथियों का स्वागत मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मेश जायसवाल, सीएमओ सीएस जाट ने पुष्पमाला पहनाकर किया। ओपेरा म्युजिकल इवेंट के पवन बैरागी, ललित बैरागी के द्वारा आकर्षक कलाकृतियों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर भजन गायक जितेंद्र शर्मा इंदौर, भरत लक्खा चित्तोडग़ढ़, संस्कृति इंदौर ने आकर्षक भजनों से श्रोताओं को झुमने पर मजबुर कर दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक शेखावत, मंडल अध्यक्ष अतुल ने सीएमओ जाट, मेला अधिकारी निलेश रघुवंशी, कन्हैयालाल चौहान, कुशल घोलपुरे, पवन भाटी, मोहन, संदीप चौहान आदि का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। यहॉं रामसिंह शेखावत, विजय पोरवाल, दिनेश गुर्जर, महेंद्र राठौड़, सतीश जैन सांवेरवाला, पुष्पेंद्र सोलंकी, हरिओम उपाध्याय, जितेंद्र सेंगर, राजा पंवार, अंकुर साहनी, उवर्शी राठौर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ओपी गेहलोत ने किया आभार मुख्यनपा अधिकारी श्री जाट ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget