नागदा जं--सामुहिक नवकार मंत्र एवं एकासना का आयोजन

MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि जिन शासन गौरव आचार्य भगवंत पूज्य श्री उमेशमूनिजी अणु की 10वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में गुरू भक्तो द्वारा 60 मिनिट का सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप किया गया जिसकी धार्मिक प्रभावना का लाभ सुषमा सुशील कोलर द्वारा वितरीत की गई। इसके पश्चात् 111 तपस्वियों द्वारा एकासना की तपस्या की गई जिसके लाभार्थी श्री अणु मित्र मण्डल ने लाभ लिया।

जाप एवं एकासना में प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित
प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, बसन्तीलाल कोलन, अरविन्द नाहर, सुरेन्द्र पितलीया, गंभीरमल पावेचा, सुनील वोरा, मनोज चपलोत, चंदनमल संघवी, रजनेश भटेवरा, सचिन वोरा, अर्जुनसिंह पंवार, प्रेमचन्द बोहरा, रसीला कांठेड, शकुंतला चपलोत, नमीता कांठेड़, सोनाली बुडावनवाला, कमला बहन लुणावत, मधुलीका नाहर, सीमा कांठेड, शान्ता बहन वोरा उपस्थित थे। सभी गुरूभक्तो का आभार श्रीसंघ अध्यक्ष श्री प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत सांवेरवाला ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget