MP NEWS24-वरिष्ठ समाजसेवी, जीवदया, मानवसेवा के कार्याे में सदैव तत्पर रहने वाले मनोहरलाल कांठेड़ एवं रवि कांठेड परिवार द्वारा नगर में मुक पशुओं के पेयजल हेतु नगर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर 60 हजार की होद (पानी की टंकी) विभिन्न स्थापना पर स्थापित की गई है।राजेश सकलेचा ने बताया कि गर्मी के आते ही इंसानो के लिये तो जगह-जगह पानी की व्यवस्था नगर में सुचारू रूप से चालु हो जाती है परन्तु मुक पशुओं को पीने का पानी बहुत ही मुश्किलो से उपलबध हो पाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी रवि कांठेड़ द्वारा शीघ्र ही नगर के कई प्रमुख स्थानों पर जहां पर मूक पशुओं का निरन्तर आना जाना होता है वहां पर सीमेन्ट से बनी पक्की होद पानी की टंकी रखी जावेगी।
पानी की होद वहीं रखी जा रही है जहां पर भरपूर पानी की व्यवस्था हो एवं जहां होद की नियमित साफ सफाई हो सके। नगर में ऐसे कई प्रमुख स्थान है जहाँ पर मुक पशुओं को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं के बराबर है। सकलेचा ने नगर वासियों से अपील की है कि अपनी-अपनी छतो पर मिट्टी से निर्मित जलपात्र अवश्य रखे ताकि इस चिलचिलाती धूप में पक्षियों के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके।
Post a Comment