नागदा जं.--विधायक कार्यालय, शेषशायी कॉलेज एवं नमा सेवा केन्द्र पर महिलाओं के निःशुल्क वाहन लायसेंस बनेंगे

MP NEWS24-वर्तमान दौर में महिलाऐं किसी भी पीछे नहीं है। दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने हेतु महिला दिवस के अवसर पर तीन स्थानों पर महिलाओं के निःशुल्क ड्रायवींग लायसेंस बनाऐ जा रहे हैं जिसमें विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के कार्यालय 4 रामसहाय मार्ग पर लगातार 8 दिनों तक लायसेंस बनाऐं जाऐंगे। इसी प्रकार शेषशायी कॉलेज पर मंगलवार को एक दिवस के लिए लायसेंस बनाऐं जाऐंगे। नमा सेवा केन्द्र पर भी भी महिलाओं के निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाऐ जा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलब्ध में सोमवार को नमो सेवा केंद्र पर सांसद अनिल फिरोजिया के नेतृत्व में 500 महिलाओं के निःशुल्क लाइसेंस बनाये गए। सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन के अनुसार मंगलवार को भी सुबह 10 से शाम 5 सेंटर पर लाइसेंस बनाने के काम किया जाएगा। कार्यक्रम का सुभारम्भ मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल द्वारा किया गया। इस अवसर इस इन्द्रकुंवर शेखावत, लता खेतान, सहित रिद्धि सिद्धि ग्रुप की महिलाएं उपस्थित रही।
यहॉं पर भी बनाऐ जा रहे लायसेंस
पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि छात्राओं, युवतियों व महिलाएं जो लाईसेन्स के लिए उज्जैन आ-जा नहीं सकती है उनके लिए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च मंगलवार को प्रातः 11 बजे से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निवास 4, राम सहाय मार्ग, नागदा, विधायक कार्यालय, केनरा बैंक के उपर, खाचरौद में 7 दिवस के लिए तथा शेषशयी कॉलेज, नागदा में 1 दिवस के लिए केम्प लगाकर निःशुल्क ड्रायविंग लाईसेन्स बनाए जाएगें। श्री गुर्जर ने अनुरोध किया है कि जो भी इच्छुक विद्यार्थी, युवतियां, महिलाएं लाईसेन्स बनवाना चाहती है वह अपने साथ आधार कार्ड (मोबाईल नम्बर लिंक हो) व जन्मतिथि के लिए मार्कशीट या पेन कार्ड साथ में अनिवार्य लेकर आवें। सोमवार को भी विधायक कार्यालय पर लायसेंस बनाऐ गए।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget