MP NEWS24-वर्षा, ओलावृष्टि व तेज आंधी से खेतों में खडी फसल नष्ट होने पर सर्वे कराकर बीमा व राहत राशी प्रदान करने का मामला विधानसभा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने में उठाया।विधानसभा में उठाया मामला
शुन्य काल की सूचना के माध्यम से सदन को अवगत कराया कि नागदा-खाचरौद क्षैत्र में विगत दिनों हुई अचानक हुई धुंआधुर बारिश ओलावृष्टि और तेज आंधी, तुफान से क्षैत्र के अनेक गांवों में किसानों की कटने हेतू खडी गेहूॅं की फसल पूर्ण रूप से चौपट हो गई है। असमय भारी बारिश होने से किसानों का मुंह आया निवाला छीन लिया है। क्षैत्र के ग्राम चंदवासला, निमाडी, बडागांव, भीकमपुर, नंदवासला, सनासला, बरामदखेडा, नंदियासी, अंतलवासा, दुपडावदा, बरलई, नरसिंहगढ, खेडावदा, कनवास, भुंवासा, बरथून, राजपुर रायती, कमठाना, मडावदा, मडावदी, दुपडावदा, छोटा चिरोला, बेडावन्या, पचलासी, घिनोदा, बुरानाबाद, पाल्या, किलोडिया, निपानिया, निनावटखेडा, अटलावदा, गिदगढ, भीमपुरा, अलसी, कलसी, बैरछा, रजला, टुटियाखेडी, बनवाडा, अर्जला, भाटखेडी, रामातलाई, बोरदिया, रूनखेडा, नरेडीपाता, रिंगन्या, बटलावदी, पानवासा, नरेडीहनुमान, पालना, खुरमुण्डी, झिरमिरा, दिवेल, चंदोडिया, तारोद, मोकडी, केशरिया, परमारखेडी, भगतपुरी, गिंदवानिया, चांपाखेडा, चांपानेर, सकतखेडी, डोडिया, नारेली, सेदरी, बरखेडा जावरा, फर्नाजी, रामनगर, धतुरिया, मीण, बंजारी, श्रीबच्छ, गोठडा, लोहचितारा, सुरेल, संदला, लुहारी, कडियाली, सेकडी, पिपलोदा पंथ, नापाखेडी, कंथारखेडी सहित कई गांवों में किसानें की कटने हेतू खडी गेहूॅं की फसल में भारी नुकसान हुआ है।
किसानों के सामने खडा हुआ संकट
श्री गुर्जर ने सदन को अवगत कराया कि किसानों द्वारा मंहगे भाव का खाद बीज बैंकों से ऋण लेकर खेती करने वालों किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। क्षैत्र में गत रात्री हुई ओला वृष्टि से खराब हुई फसल का शीघ्र सर्वे कराकर शत-प्रतिशत बीमा व मुआवजा प्रदान करने के अभी तक शासन द्वारा कोई आदेश प्रदान नहीं किए गए है तत्काल सर्वे करने के आदेश प्रदान करें।
गृह मंत्रीजी ने सदन को अवगत कराया कि प्रदेश में सर्वे करने के आदेश जारी किए जा रहे है। विधायक श्री गुर्जर ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मिलकर पत्र सौंपकर नागदा-खाचरौद तहसील में शीघ्र सर्वे कराने के निर्देश कलेक्टर को देने का अनुरोध किया है।
Post a Comment