नागदा जं.--विधायक गुर्जर ने अतिवृष्टि से खराब हुई गेहूॅं की फसल का खेत-खेत घुमकर लिया जायजा सर्वे टीम को दिए सर्वे तत्काल करने के निर्देश

MP NEWS24-विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने क्षेत्र में अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से गेहूॅं की खराब हुई आडी पढ गई, झुक गई गेहूॅं की फसल का खेत-खेत जाकर राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया।

संकट की घडी में मैं अन्नदाताओं के साथ खडा हुआ हूॅं - विधायक
श्री गुर्जर ने ग्रामीणों को कहा कि संकट की इस घडी में मैं आप लोगों के साथ हुं मुझे मालूम है कि गत दो वर्ष में कोरोना काल में किसानों की आर्थिक स्थिति चिंता जनक रही और इस वर्ष भी प्रकृति ने अपना रूद्र रूप दिखाकर जो कटने आई गेहूॅं की फसल ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से खराब हो गई है। मेरा प्रयास है कि पिडित किसानों को शासन से हर सम्भव खराब फसल का शत प्रतिशत मुआवजा व बीमा दिलाया जाएगा। शत प्रतिशत मुआवजा व बीमा दिलाने हेतू शासन का ध्यान विधानसभा में भी शुन्यकाल के माध्यम से आकर्षित करवाया गया है तथा जितने भी किसानों की फसल खराब हुई है उनकी सूची ग्रामीणजन मेरे कार्यालय पर भी उपलब्ध कराए। हम ग्रामवार संबंधित विभाग को शत प्रतिशत मुआवजे हेतू प्रेषित करेगें।
यह थे सर्वेदल में शामिल
सर्वेदल तहसीलदार मृदुला सचवानी और कृषि विभाग के एस.डी.ओ. के.एल. मालवीय, आर.आई. मचार, हल्का पटवारी सहित पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह सुरेल, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, रामलाल मुकाती, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, नागेश्वर पाटीदार, चम्पालाल चौधरी, अर्जुन पहलवान, रमेश चौधरी, जीवन ढोला पाटीदार, शांतिलाल चौधरी, दौलतराम डिण्डोर, बापूलाल डाबी, सुरेन्द्रसिंह देवडा, अर्जुन पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार कनवास, गौरव पटेल, धीरज पटेल, कैलाश पटेल, भुवान पटेल, सरदार पटेल, जंगलसिंह बरामदखेडा, तेजसिंह, जितेन्द्रसिंह, अशोक चन्द्रवंशी अंतलवासा, रूपसिंह, लाखनसिंह पटेल, कालूसिंह चावडा, विनोद परासिया, नारायण चौधरी, बालेश्वर चौधरी आदि उपस्थित थे।
इन ग्रामों का किया दौरान
श्री गुर्जर ने ग्राम कनवास, सनासला, नंदवासला, नरसिंहगढ, खेडावदा, बरामदखेडा, अंतलवासा, बरथुन, राजपुररायती, चकनारायणगढ, मडावदा, लुसडावन, बिलवानिया, चंदवासला, निमाडी, बागेडी, वाचाखेडी, संदला, नंदियासी, बडागांव आदि गांवों का राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खराब हुई फसल का मुआयना किया और सर्वे करने के निर्देश प्रदान किए।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget