MP NEWS24-होली, रंगपंचमी पर्व को लेकर शनिवार दोपहर मंडी थाना परिसर में प्रशासनिक अफसरों की अगुवाई में शांति समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक के दौरान पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने को लेकर समाजजनों से चर्चा हुई। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने पर्व को लेकर कहा कि यदि पर्व के दिन हुड़दियों ने जबरन किसी पर रंग डाला तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। गोस्वामी द्वारा मंडी टीआई श्यामचंद्र शर्मा को निर्देशित किया गया कि, ऐसे लोगों पर विशेष ध्यान रखा जाए जो आवश्यक कार्य से बाहर निकले अनजान लोगों पर रंग फेंकते हैं। टीआई शर्मा द्वारा ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के की बात पर अमल किए जाने की बात स्वीकारी है। बैठक में तहसीलदार आशीष खरे, बिरलाग्राम थाना प्रभारी श्री सिंगावत मौजूद रहे।महिलाओं के सम्मान का रखें ध्यान
एसडीएम ने उपस्थित प्रबुद्धजनों से इस बात भी अनुरोध किया है कि आप लोग महिलाओं का सम्मान करें। बाजार किसी कार्य से जा रही महिलाओं या युवतियों पर रंग फेंकने की कोशिश ना करें। ऐसा करने से पर्व की रंगत खराब होती है। बैठक में बिरलाग्राम टीआई आरके सिंगावत की व्यवस्थाओं का ध्यान रखने की बात कही है। एसडीएम श्री गोस्वामी ने कहा कि होली एवं रंगपंचमी परम्पराओं का त्यौहार है ऐसे में सभी को एक दुसरे का ख्याल रखना चाहिए। इसी प्रकार धुलेंडी का पर्व शुक्रवार को होने पर भी सभी से भाईचारे के साथ पर्व मनाने एवं जबरजस्ती किसी पर भी रंग नहीं डालने की हिदायत दी गई। इसी प्रकार रंगपंचमी पर परम्परागत रूप से निकलने वाली रंगारंग गैर को लेकर भी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से मार्ग एवं सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई।
इन बिन्दुओं पर भी हुई चर्चा
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पंचमी के दिन शहर में दो बार जल वितरण नपा द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार शहर में स्वच्छंद विचरण करने वाले पशुओं को भी नियंत्रित किया जाऐगा। शराब की दुकानों को सख्ती से होलीका दहन, धुलेंडी एवं पंचमी पर बंद रखवाया जाऐगा। अधिकारियों ने कहा कि पुरा शहर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है तथा किसी भी प्रकार से हुडदंग करने का प्रयास किसी भी असामाजिक तत्व ने किया तो उससे सख्ती से निपटा जाऐगा। साथ ही इस बात का भी भरोसा प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया है कि तेज रफतार वाहन चलाने वाले युवाओं पर भी सख्ती से निगाह रखी जाऐगी। बैठक में शीतला सप्तमी एवं चुल के दौरान माकुल सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए।
यह थे मौजुद
बैठक में एसडीएम श्री गोस्वामी, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम प्रभारी आरके सिंगावत, नगर पालिका के इंजीनियर जीएल गुप्ता, विद्युत मण्डल के एई दिनेश शर्मा, एसडीएम कार्यालय से ललीत पंथी सहित किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, अध्यक्ष महेन्द्र राठौर, गैर संयोजक गोपाल सलुजा, किशोर सेठिया, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, कैलाश तंवर, अजय जाटवा, मोनु ठक्कर, देवेन्द्र सेन, रमेश बालाजी, हनुमान प्रसाद शर्मा, सज्जनसिंह शेखावत, दिनेश अग्रवाल सहित पत्रकारगण एवं गणमायन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
Post a Comment