MP NEWS24-विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के कार्यालय पर यूवक कांग्रेस, एनएसयूआई एवं अन्य कांग्रेस संगठनों के पदाधिकारियों के सहयोग से विधायक कार्यालय पर प्रतिदिन सैकडों नागरिकों के ड्रायविंग लायसेंस बनाऐ जा रहे हैं। वहीं क्षेत्र की छात्राओं, युवतियों एवं महिलाओं के ड्रायविंग लायसेंस निःशुल्क बनाऐ जा रहे हैं। एक ड्रायविंग लायसेस को बनाने में कार्यालय के पदाधिकारियों को आधा घंटे का समय जरूर लगता है परन्तु वह कार्यालय पर आने वाले प्रत्येक गणमान्य नागरिक को पूर्ण संतुष्ट कर तथा लायसेंस की प्रति प्रदान कर रहे हैं। 8 मार्च से प्रारंभ किए गए इस शिविर में अब तक 4000 के लगभग नागरिकों, माताओं-बहनों के ड्रायविंग लायसेंस बनाऐ गए है। नागदा कार्यालय पर युवाओं की टीम प्रतिदिन लायसेंस बना रही है जिसमें जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर का भी काफी सहयोग मिल रहा है। खाचरौद कार्यालय पर भी प्रतिदिन लायसेंस बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह अभियान 8 मार्च महिला दिवस से प्रारंभ किया गया है जो एक सप्ताह तक चलेगा।
Post a Comment