नागदा जं.--बद्रीविशाल मंदिर का वार्षिकोत्सव एवं राजा टोडरमलजी की जयंति मनाऐगा पोरवाल समाज

MP NEWS24- विगत दो वर्षो से कोरोना की बंदीशों के बाद इस वर्ष राहत के बाद पोरवाल समाज बद्रीविशाल मंदिर के 92वें वार्षिकोत्सव के साथ अपने आराध्य देव राजा टोडरमलजी की जयंति भी मनाएगा। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में पांच दिनी आयोजन होंगे। इसी बीच 18 मार्च को आराध्यदेव की जयंति के उपलक्ष्य में 19 मार्च को शहर में भव्य शोभा यात्रा भी निकलेगी।

22 मार्च तक होने वाले आयोजन के तहत पूजन, भगवान बद्रीविशाल का महाअभिषेक, ध्वजारोहण, यज्ञ की पूर्णाहुती, विशेष श्रृंगार, महाआरती व प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसी बीच 18 मार्च को पोरवाल समाज के आराध्य राजा टोडरमलजी की जयंति पर 18 व 19 मार्च को दो दिनी आयोजन भी होंगे।
टोडरमलजी की जयंति 19 मार्च को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
समाज के योगेन्द्र पोरवाल ने बताया कि वार्षिकोत्सव के बीच समाज आराध्यदेव राजा टोडरमलजी की जयंति भी मनाऐगा। 18 मार्च धुलेंडी को जयंति है। 19 मार्च को दोपहर 1 बजे भव्य शोभा याा निकलेगी। 22 मार्च रंगपंचमी की शाम आरती व प्रसादी का वितरण होगा। आयोजन में शामिल होने का अनुरोध पोरवाल समाज संरक्षक राधेश्याम कामरिया, उपाध्यक्ष कैलाश सेठिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पोरवाल, सचिव अशोक पोरवाल, सहसचिव रमेशचन्द्र फरक्या, ज्ञानेश्वर पोरवाल सहित पोरवाल युवा संगठन सहित पोरवाल युवा संगठन, पोरवाल मित्र मंडल, पोरवाल महिला मंडल, बहुमंडल सखी मंडल, पोरवाल समाजजनों ने किया है।
पोरवाल समाज अध्यक्ष नन्दकिशोर पोरवाल ने बताया कि आठ दिवसीय आयोजन के पहले 15 मार्च को सुबह गणेश पूजन, प्रातः 9 बजे से भगवान बदं्रीविशाल का महाभिशेक, 10 बजे यज्ञ प्रारंभ होगा। दोपहर 12.30 बजे मंदिर पर ध्वजारोहण, यज्ञ की पूर्णाहूति, विशेष श्रृंगार के बाद महाआरती, प्रसादी वितरण होगा। वार्षिकोत्सव के प्रमुख यजमान अशोक कुमार अंकितकुमार फरक्या परिवार हैं। 16 व 17 मार्च को मंदिर में भजन कीर्तन के बाद प्रसादी वितरण होगा। 18 मार्च को धुलेंडी पर सुबह 9 बजे समाज की साधारण सभा की वार्षिक बैठक होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे महिलाओं का कार्यक्रम होगा। पश्चात महिला पुरूषों का सामुहिक जुलूस निकलेगा। फिर राजा टोडरमलजी का पूजन अर्चन व आरती होगी।
बॉक्स
फाग उत्सव एवं भजन संध्या सोमवार को

श्री बद्री विशाल मंदिर पर भगवान श्री बद्री विशाल देव का 92वां वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में 14 मार्च सोमवार को रात्रि 8 बजे से मंदिर के प्रवचन हाल में फाग उत्सव एवं भजन संध्या होगी। भजनों की प्रस्तुति मन मधुकर ग्रुप के कैलाश गांधी राजू सोनी, विजय लक्खा, रीना सोनी द्वारा दी जावेगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर पोरवाल, कार्यक्रम के प्रमुख यजमान अशोक पोरवाल, नंदकिशोर पोरवाल, अंकित पोरवाल ओमप्रकाश पोरवाल, जगदीश चंद्र पोरवाल, आशीष पोरवाल व मंदिर समिति ने समाजजनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget