MP NEWS24-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागदा नगर के चयनित स्वयं सेवकों का गुणवत्ता संचलन रविवार को प्रातः 10 बजे नगर के प्रमुख मार्गो से निकला। संचलन श्रीराम कॉलोनी सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय चौक होते हुवे रेलवे स्टेशन प्रांगण में तिरंगे के नीचे समाप्त हुआ।विगत 10 दिवस से स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश व अनुशासन में अभ्यास किया जा रहा था। संचलन के प्रारंभ में विभाग के विभाग कार्यवाह पारस गहलोत ने बताया कि व्यक्ति के निर्माण में शारीरिक बौद्धिक दोनों का ही विशेष महत्व होता है। आपने संघ में स्वंयसेवकों की संख्या के साथ कार्यकर्ताओं की गुणवत्ता का महत्व भी बताया। किंतु स्वयंसेवक का एक साथ चलना, एक साथ रहना एक साथ जीना यह संघ के शारीरिक विभाग से सीखा जाता है इस हेतु प्रतिवर्ष गुणवत्ता संचलन निकाला जाता है। संचलन को नगर के आमजनों व व्यापारियों ने सराहा व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंच पर जिला संघ चालक ताराचंद तंवर व नगर कार्यवाह मनीष सेन उपस्थित रहे। संचलन में सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में दंड सहित उपस्थित रहे।
Post a Comment