MP NEWS24-विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने रविवार को भी लगातार दुसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में 25 से अधिक गांवों का सघन दौरा कर खेत-खेत जाकर अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूॅं की फसल का राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए कि तत्काल सर्वे कर मुआवजा राशी एवं बीमा राशी प्रदान करने की कार्यवाही की जाये।तत्काल सर्वे करवाने की मांग की
साथ ही विधायक श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अतिवृष्टि से किसानों की खडी फसलों के हुए नुकसान की भरपाई हेतू तत्काल सर्वे करने के लिए सर्वे दल गठित करने के निर्देश तत्काल अधिकारियों को प्रदान किए जाये जिससे शीघ्रअतिशीघ्र सर्वे कार्य प्रारंभ हो सके।
श्री गुर्जर ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि संकट की इस घडी में मैं आप लोगों के साथ हुं मुझे मालूम है कि गत दो वर्ष में कोरोना काल में किसानों की आर्थिक स्थिति चिंता जनक रही और इस वर्ष भी प्रकृति ने अपना रूद्र रूप दिखाकर जो कटने आई गेहूॅं की फसल ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से खराब हो गई है। मेरा प्रयास है कि पिडित किसानों को शासन से हर सम्भव खराब फसल का शत प्रतिशत मुआवजा व बीमा मिले। शत प्रतिशत मुआवजा व बीमा दिलाने हेतू शासन का ध्यान विधानसभा में भी शुन्यकाल के माध्यम से आकर्षित करवाया गया है तथा जितने भी किसानों की फसल खराब हुई है उनकी सूची ग्रामीणजन मेरे कार्यालय पर भी उपलब्ध कराए। हम ग्रामवार संबंधित विभाग को शत प्रतिशत मुआवजे हेतू प्रेषित करेगें।
यह थे मौजुद
सर्वे दल तहसीलदार दिवाकर सालु , कृषि विभाग एस.डी.ओ. के.एल. मालवीय, आर.ई. मचार हल्का पटवारी सहित प्रदेश कांग्रेस सचिव अनोखीलाल सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस नागदा-खाचरौद के अध्यक्ष राधे जायसवाल, नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह, रमेश चौधरी, अर्जुन पहलवान, चंपालाल चौधरी, जीवन ढोला, अनोखीलाल चौधरी, शांतिलाल चौधरी, हरपालसिंह, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, रामलाल मुकाती, नागेश्वर पाटीदार, अर्जुन गुर्जर, जीवन गुर्जर, देवीलाल पाटीदार, राधेश्याम सेन, विक्की बना, रतन पाटीदार, शरीफ खांन, केलाश मालवीय, संजयसिंह अर्जला, खुमानसिंह नापाखेडी, मुकेश पाटीदार, समरथ जाट, लोकेन्द्र धाकड, नारायण सिंह, रूपसिहं सोलंकी, सुरेश चतुर्वेदी, छोटू चौधरी, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, रामनारायण, विजय चतुर्वेदी, बाबू चन्द्रवंशी, बालूसिंह, खुमानसिंह, जीवनसिंह लोहचितारा, सत्यनारायण पाटीदार, खुमानसिंह, पुखराज गुर्जर, देवेन्द्रसिंह कंथारखेडी, राजेन्द्रसिंह, भुपेन्द्रसिंह, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी आदि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इन गांवों का किया दौरा
श्री गुर्जर ने ग्राम भीकमपुर, सरवना, कुम्हारवाडी, सिपाहेडा, चिरोला, दुपडावदा, मडावदी, अर्जला, बरलई, पालना, रामातलाई, कंचनखेडी, कुटलाना, भैंसोला, बंजारी, गोठडा, श्रीबच्छ, नापाखेडी, पाडल्या, नरेडीपाता, बोरदिया, रूनखेडा, उॅंचाहेडा, खण्डवा आदि गांवों का राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खराब हुई फसल का मुआयना किया और सर्वे करने के निर्देश प्रदान किए।
विधायक श्री गुर्जर द्वारा दो दिनों में ग्रामीण क्षैंत्र के 186 से अधिक खेतों का सघन सर्वे कार्य अधिकारियों की टीम के साथ मिलकर किया गया है।
बॉक्स
पेयजल टेंकर प्रदान करने की घोषणा
ग्रामीण क्षैत्रों में सर्वे के दौरान विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वाराा ग्राम बंजारी में चन्द्रवंशी समाज की भागवत कथा में पहुॅंचकर धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर ग्रामीणजनों की मांग पर पेयजल समस्या के निदान हेतू विधायक श्री गुर्जर द्वारा विधायक विकास निधि से तत्काल पेंयजल टेंकर देने की घोषणा की।
Post a Comment