MP NEWS24- नागदा के चर्चित बजरंग दल जिला सूरक्षा प्रमुख राकु चौधरी हत्याकाण्ड का मामला विधानसभा प्रश्न के माध्यम से विधानसभा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने उठाया।सदन में पुछे गए प्रश्न क्या हत्याकाण्ड के गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पुलिस पुछताछ में जानकारी दी गई है, कि राकु चौधरी की हत्या हिन्दु शौर्ययात्रा दिनांक 25 दिसम्बर 2021 को कर हत्या को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जाना था ? के उत्तर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा बताया गया कि जी नहीं।
नामजद आरोपीयों में से दो की हुई गिरफ्तारी
वहीं एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री द्वारा बताया कि थाना नागदा जिला उज्जैन के अपराध क्रं. 857/2021 के नामजद आरोपी तरूण शर्मा, कमल आर्य, यशवंत आर्य, विजय आंजना, आर्यन आर्य को बनाया गया है। इनमें से दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है।
हत्याकाण्ड के आरोपी कमल आर्य पर दर्ज है 4 मुकदमे
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में जानकारी देते हुए बताया कि कमल आर्य के विरूद्ध अतुल सीजी मोहन, रमेश नारायण चौधरी, अभिषेक सोलंकी, अरूण गुजराती की शिकायत पर 4 मुकदमे दर्ज है। वहीं विजय आंजना के विरूद्ध अरूण कन्हैयालाल गुजराती की शिकायत पर एक प्रकरण दर्ज है। वहीं यशवंत आर्य के विरूद्ध रमेश चौधरी और अरूण गुजराती की शिकायत पर दो मुकदमे दर्ज ळें
एक प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री द्वारा बताया गया कि राकु चौधरी हत्याकांड के पश्चात उपजे आक्रोश, मारपीट, तोडफोड के संबंध में नागदा थाना क्षैत्र में धर्मेन्द्र चौधरी, रमेश प्रजापत, रोशन शुक्ला, रामगोपाल परमार, रितेश जैन, अमरदास, उदित यादव व अन्य 20-25 विश्व हिन्दु परिषद्, बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पर अपराध क्रं. 858/30-12-21 धारा 341, 336, 147, 149 भादवि में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment