नागदा जं.--कन्या स्कूल के जर्जर भवन का प्लास्टर गिरने के संबंध में कमेटी गठन कर जांच कर दोषी अधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने हेतु अभिभावक जनकल्याण संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

MP NEWS24-सोमवार को अभिभावक जनकल्याण संघ नागदा ने कन्या स्कूल के जर्जर भवन का प्लास्टर गिरने के संबंध में कमेटी गठन कर जांच कर दोषी अधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने हेतु श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया कि स्टेशन चौराहा स्थित शासकीय कन्याशाला प्राथमिक विद्यालय की पहली मंजिल का छज्जा शनिवार 12 मार्च को दोपहर 3 बजे के लगभग भरभरा का गिर गया इस दौरान स्कूल में 137 बच्चे मौजूद थे। छज्जा गिरने से स्कूल में शिक्षको एवं बच्चो में भगदड हो ई गनीमत यह रही कि इन कमरो में शिक्षको ने बच्चो को बैठाना बंद कर दिया था अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। विदित रहे कि पहले भी मलबा गिरने के कारण एक बालिका मलबे की चपेट में आ चुकी है तथा 2017 में पहली बार छत का प्लास्टर गिरा था इसके बाद भी कई बार प्लास्टर गिरा है इसलिये स्कूल में स्थित पीछे के दो कमरो को बंद कर दिया गया था वही पहली मंजिल पर ही खस्ता हालत होने के कारण दो कमरे बंद कर दिये है इसलिये सिर्फ दो कमरो में ही बच्चो को अध्ययन कराया जाता है और उनकी हालत भी खस्ता है। स्कूल का छज्जा गिरना व सही तरह से मेंटेनेंस नहीं होना शासकीय अधिकारियों की लापरवाही व कमजोर कार्यशैली का नतीजा है।
ज्ञापन के माध्यम से अभिभावक जनकल्याण संघ ने मांग की है कि मामले में कमेटी गठित की जावे एवं जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। इस मौके पर शैलेन्द्रसिंह चौहान एडवोकेट(प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग अध्यक्ष उज्जैन अभिभावक जनकल्याण संघ), दिपक पाटीदार, अभय चोपडा, रवि, भावेश चौहान मौजूद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget