MP NEWS24-पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नागदा नगर में इस आने वाले नवरात्र में लाईट एण्ड साउण्ड में डिजिटल रामायण का मंचन कराने एवं महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम संस्कृति विभाग भोपाल से संपन्न कराने हेतु विगत दिनों संस्कृति, पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर से भोपाल प्रवास पर भेंट कर पत्र के माध्यम से मांग की गई।पत्र सौपते हुए शेखावत ने बताया कि वर्ष 2017 तक नागदा में डिजिटल रामलीला का भव्य आयोजन आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी म.प्र. संस्कृति परिषद भोपाल के सहयोग से आधुनिक उपकरणो एवं मण्डली के 70 कलाकारो के द्वारा विद्युतीय प्रकाश एवं संगीतमयी आवाज में रंगमंचीय आयोजन कराया गया था। इसके बाद वर्ष 2019 में कांग्रेस की सरकार आ जाने से एवं वर्ष 2020-21 में कोरोना काल आ जाने से नागदा में डिजिटल रामायण का मंचन नहीं हो पाया है। इसी प्रकार महाराणा प्रतापजी की जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान नवयुवक मंडल नागदा द्वारा संस्कृति विभाग भोपाल के सहयोग से विगत 45 वर्षाे से महाकवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न किया जाता रहा है। जिसमें देश के लगभग सभी शीर्ष जाने माने कवि शिरकत कर चूके है। यह आयोजन भी पिछले तीन वर्षाे से नहीं हो पाया है। उक्त दोनो आयोजन से शहर में काफी हर्षाेल्लास का वातावरण रहता है। चूंकि वर्तमान में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है। इसलिये यदि यह दोनो आयोजन संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा पुनः प्रारम्भ किये जाते है तो शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को आनंद का अवसर प्राप्त होगा। जिस पर संस्कृति मंत्री सुश्री उषा जी ठाकुर ने शीघ्र ही अधिकारियों से चर्चा कर उचित निर्णय लेने का मुझे आश्वासन दिया है।
Post a Comment