MP NEWS24-अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के तत्वाधान में छात्राओं, युवतियों एवं महिलाओं के ड्रायविंग लायसेंस बनाऐ जाने के शिविर के प्रथम दिवस 1200 सौ से अधिक छात्राओं, युवतियों एवं महिलाओं के लायसेंस बनाऐ गए। लायसेंस बनाऐ जाने हेतु विधायक कार्यालय 4 रामसहाय मार्ग, शेषशायी कॉलेज तथा खाचरौद स्थित कार्यालय पर विशेष शिविर लगाऐ गऐ थे।शासकीय महाविद्यालय पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा एक सप्ताह तक छात्राओं, युवतियों एवं महिलाओं के निःशुल्क ड्रायविंगल लायसेंस बनाऐ जाऐंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शेषशायी कॉलेज में 785, विधायक कार्यालय नागदा में 300, खाचरौद कार्यालय पर 150 कुल 1235 ड्रायविंग लायसेंस बनाऐ गऐ।
उन्होंने बताया कि शेषशायी कॉलेज में पहले दिन कुछ छात्राओं के लायसेंस बनाने रह गए हैं ऐसे में बुधवार को भी कॉलेज में लायसेंस बनाऐं जाऐंगे। इसी प्रकार नागदा विधायकजी के नागदा-खाचरौद कार्यालयों पर एक सप्ताह तक उक्त सुविधा प्रदान की जाऐगी।
Post a Comment