नागदा जं.--18 नेशनल सिलंबम चेम्पियनशीप में सिल्वर मेडल विजेता गुर्जर का नगर आगमन पर किया स्वागत

MP NEWS24-ऑल इंडिया सिलंबम फेडरेशन (एआईएसएफ) द्वारा कन्याकुमारी तमिलनाडु में 18वीें नेशनल सिलंबम चेम्पियनशीप का आयोजन किया गया था। तमिलनाडु में आयोजित इस प्रतियोगिता में नागदा के युवा खिलाडी रितेश गुर्जर ने लाठी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त नागदा सहित प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। मेडल प्राप्त करने के बाद मंगलवार की सुबह रितेश अपने गृह नगर नागदा पहुॅंचे जहॉं परिवारजनों, राजनीतिक दल के आगवानों, इष्टमित्रों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पमालाऐं पहना कर उनका स्वागत किया गया। रितेश को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक विजय बोरासी एवं अन्य खेलों में प्रतिभा का जोहर दिखाने वाले खिलाडियों का भी स्वागत रेल्वे स्टेशन पर किया गया।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी में फेडरेशन द्वारा 18वीं नेशनल सिलंबम चेम्पियनशीप का आयोजन किया है। आयोजन के प्रथम दिवस सीनियर बालक-बालिकाओं के मुकाबले में नापदा नगर के शानदार, दमदार खिलाडी रितेश गुर्जर ने लाठी फाईट में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मु कश्मीर के खिलाडियों को परास्त कर तमिलनाडु के खिलाडी को अपना लोहा मनवाते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) हांसिल किया। रितेश की इस उपलब्धि पर उनके पिता यशवंत गुर्जर ने काफी खुशी जाहिर की है।
मंगलवार को नागदा पहुॅंचने पर रेल्वे स्टेशन पर सभी खिलाडियों का स्वागत गुर्जर, गायरी, धनगर समाज के अध्यक्ष रमेशचन्द्र पाल, वरिष्ठ इंका नेता बाबुलाल गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, श्रमिक नेता मनोहर गुर्जर, मुकेश गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, रणजीत गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, यशवंत गुर्जर, पुखराज गुर्जर, विशाल गुर्जर, अजय गुर्जर, मोहित गुर्जर, ललीत वर्मा, योगेन्द्र राजोरिया, पिन्टु राजोरिया, प्रित्येश गुर्जर आदि उपस्थित थे। रितेश को स्टेशन से ढोल-ढमाकों के साथ जुलुस के रूप में निवास स्थल तक लाया गया जहॉं परिवारजनों ने आरती उतारकर शुभकामनाऐं दी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget