MP NEWS24-मध्यप्रदेश सरकार का वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने प्रस्तुत किया। बजट को लेकर शहर के गणमान्य नागरिकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। सीए कमल नयन चपलोत ने जहॉं इस बजट में किसी भी प्रकार का कर नहीं लगाने को लेकर सरकार की तारीफ की है वहीं किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी ने गौवंश संरक्षण के मुद्दे पर तत्परता से कार्य करने की बात कही है। व्यापारी जगत से जुडे एक अन्य वरिष्ठ व्यापारी सुरेन्द्र कांकरिया ने सरकार के इस बजट को औसत बजट की श्रेणी में रखा है।सीएम राईजींग स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बनेंगे मील का पत्थर - सीए चपलोत
मध्यप्रदेश सरकार के बजट को लेकर हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए सीए कमल नयन चपलोत ने कहा कि सरकार ने आम नागरिकों पर किसी भी प्रकार का नया कर लगा कर बोझ नहीं डाला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने बडा कदम उठाया है तथा बजट में वृद्धि करते हुए नवीन सुविधाऐं प्रदान करने की बात कही है। वहीं सडकों पर भी सरकार का फोकस दिखाई देता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री राईज स्कुल खोले जाने को भी सरकार का अच्छा कदम बताया तथा कहा कि सरकारी स्कुलों में भी निजी विद्यालयों के समान अन्य सुविधाऐं सरकार द्वारा प्रदान की जाना अच्छा कदम है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को भी पुनः प्रारंभ करते हुए अप्रैल से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बजट में जो प्रावधान किए गए है उन्हें अमली जामा पहनाना बडी बात होगी।
महंगाई से राहत देने वाली बातों पर हो ध्यान - वरिष्ठ व्यापारी कांकरिया
वरिष्ठ व्यवसायी सुरेन्द्र कांकरिया ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि मुख्य बजट में व्यापारियों को कोई फायदा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। व्यापारियों से संबंधित सभी मामले अब केन्द्र सरकार के पाले में चले गए हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार ही जीएसटी आदि में छुट देकर व्यापारियों का हित कर सकती है। वर्तमान में सरकार का ध्यान सिर्फ पेट्रोल, डीजल एवं शराब से आय अर्जीत करने में लगा हुआ है। आम आदमी के हितार्थ तथा महंगाई से राहत देता उक्त बजट दिखाई नहीं दे रहा है।
गौवंश संवर्धन एवं पालन पर सरकार को ध्यान देना चाहिए - किराना व्यापारी संघ संरक्षक
किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को औसत बताते हुए व्यापारियों के लिए कोई राहत नहीं होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उद्योग नीति एवं सडक को लेकर सरकार ने कई घोषणाऐं की है। उन्होंने कहा कि गौवंश संवर्धन को लेकर भी सरकार ने कई घोषणाऐं की है जिनको धरातल पर उतारना चाहिए। महंगाई को लेकर भी सरकार को कदम उठाना चाहिए जिससे की आम जनता को राहत मिल सके।
Post a Comment