MP NEWS24-नागदा-खाचरौद क्षैत्र में सात मार्च की रात को एक बार फिर मानसून में बदलाव नजर आया और तेज हवा के साथ भारी बारिश ओलावृष्टि के कारण दर्जनों गांवों में किसानों की गेहूॅं की फसल जो कटने आई भारी बारिश तेज हवा के कारण खेतों में पूर्ण रूप से झुक गई (आडी पड गई) गेहूॅं की फसल में भारी नुकसान होने से क्षैत्र के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे देखी जा सकती है।विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कलेक्टर, उपसंचालक कृषि, एसडीएम राजस्व को पीडित किसानों के गांव-गांव सर्वे दल पहुॅंचा कर नुकसान फसल का सर्वे कराने के निर्देश दिए है।
विधानसभा में उठाऐंगे मुद्दा
श्री गुर्जर ने क्षैत्र के किसानों पर असमय आई भारी बारिश से गेहूॅं की फसल के हुए भारी नुकसान का मामला विधानसभा में सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा और शासन से क्षैत्र के पीडित किसानों के तत्काल मुआवजा बीमा प्रदान करने के आदेश देने का आग्रह किया जायेगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के चंदवासला, बडागांव, निमाडी, नंदियासी, अंतलवासा, कमठाना, मडावदा, मडावदी, नरसिंहगढ, नंदवासला, सनासला, भुंवासा, कनवास, अर्जला, भाटखेडी, रामातलाई, बरामदखेडा, खेडावदा, अलसी, कलसी, अटलावदा, गिदगढ, बेडावन्या, बुरानाबाद, पचलासी, घिनौदा, भीमपुरा, भीकमपुर, निनावटखेडा, बोरदिया, रूनखेडा, नरेडीपाता, रिंगन्या, बटलावदी, पानवासा, नरेडी हनुमान सहित अनेक गांवों में गेहूॅं की खडी फसल में भारी नुकसान हुआा है।
महंगे बीज के साथ बाजार व बैंकों से ऋण लेकर बोई थी फसल
श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के किसानों ने महंगा खाद बीज बाजार व बैंकों से ऋण लेकर फसल बोई थी पहले से ही क्षैत्र का किसान गत वर्षाे से ऋण के तले दबा हुआ है। उपर से गत दिनों की भारी बारिश ओलावृष्टि, आंधी तुफान ने किसाानों का मुॅंह आया निवाला छीन लिया है।
श्री गुर्जर ने शासन से मांग की है कि पीडित किसानों को नुकसान अनुरूप मुआवजा दे न की बीमा क्योंकि बीमा कम्पनियों की मनमानी से किसान पहले ही परेशान है।
कृषि मंत्री का ध्यान किया आकर्षित
श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री का इस और ध्यान दिलाया कि कटाई को तैयार फसल लेट बोवनी वाली फसल दोनों में ही भारी नुकसान हुआ है क्योंकि अधिकांश गांवों में गेहूॅं की फसल या तो पुरी तरह झुक गई है या पौधे जड से ही उखड गए है जिन के पुनः खडे होने की संभावना ही नहीं है। इसलिए क्षैत्र के पीडित किसानों का निष्पक्ष सर्वे कराकर पर्याप्त मुआवजा दिया जाये ताकि किसानों पर अचानक आई आफत से राहत मिल सके।
Post a Comment