नागदा जं.--अमृत सरोवर अभियान के तहत क्षैत्र के 15 ग्रामों में 113.90 लाख की लागत से बनेगें डग पोंड - विधायक गुर्जर

MP NEWS24-नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षैत्र में अमृत सरोवर अभियान के तहत 15 ग्रामों में 113.90 लाख रूपये के डग पोंड की प्रशासकीय स्वीकृति शासन द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के प्रयासों से प्रदान की गई है। जिसके तहत ग्राम सुरेल में प्रातः 11 बजे व ग्राम सण्डावदा में दोपहर 12.15 बजे डग पोंड का भूमिपुजन श्री गुर्जर द्वारा तथा अन्य गांवों में भी भूमिपुजन कल सोमवार को किया जायेगा।

श्री गुर्जर ने बताया कि ग्राम में दिवेल 7.50 लाख की लागत से डग पोंड, ग्राम चांपानेर में 7.60 लाख की लागत से डग पोंड, ग्राम अजीमाबाद पारदी में 7.75 लाख से डग पोंड, ग्राम अमलावदिया 7.50 लाख से डग पोंड, बेडावन्या में 7.50 लाख से डग पोंड, गोठडा (कंथारखेडी) में 7.50 से डग पोंड, ग्राम अर्जला में 7.50 से डग पोंड, ग्राम रजला में 7.85 से डग पोंड, ग्राम मडावदा में 7.80 लाख से डग पोंड, ग्राम सुरेल में 7.80 लाख से डग पोंड, ग्राम सण्डावदा में 7.50 लाख से डग पोंड, ग्राम खामरिया में 7.50 लाख से डग पोंड, ग्राम सरवना में 7.50 लाख से डग पोंड, ग्राम बेहलोला 7.50 लाख से डग पोंड तथा ग्राम पानवासा में 7.60 लाख से डग पोंड की प्रशासकीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है जिसका भूमिपुजन कल सभी ग्रामों में किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस कार्य को मनरेगा राशी के अन्तर्गत सम्पन्न कराया जायेगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र में छोटे-छोट डग पोंड, चौक डेम, स्टॉप डेम के बन जाने से ग्रामीण किसानों को कृषि कार्य के लिए सिंचाई का लाभ होगा। वहीं वर्षा ऋतु में इन स्टॉप डेमों के बनने से पानी रोको अभियान भी सफल होगा।
वहीं ग्राम सुरेल में 10 लाख की राशि से सीमेन्ट कांक्रिट रोड व नाली का भी भूमिपूजन विधायक श्री गुर्जर द्वारा किया जाएगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget