नागदा जं.--सामुहिक विवाह को लेकर क्षत्रिय मेवाडा गायरी (चौधरी) समाज की बैठक आज

MP NEWS24-क्षत्रिय मेवाडा गायरी (चौधरी) समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति फर्नाजी देवनारायण मंदिर परिसर में समाज एवं विवाह समिति की रविवार को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है। अभी तक 15 जोडों का पंजीयन हो चुका है रविवार को पंजीयन की आखरी तारीख रहेगी। ऐसे में समाजजनों से समिति आग्रह करती है कि यदि सामुहिक विवाह सम्मेलन जो कि 28 अप्रैल को साडू माता बावडी फर्नाजी में गायत्री परिवार के पं. नरसिंहजी महाराज के नेतत्वाधान में विगत 11 वर्षो से होता आ रहा है। समाजजनों से आग्रंह है कि आप तन, मन, धन से साहयोग करके सम्मेलन सफल बनाने के सहभागी बनें। आयोजन को सफल बनाने की अपील समिति संयोजक एवं अध्यक्ष गिरधारी चौधरी, बहादुर चौधरी एवं सदस्य लक्षण काटकर, कचरूलाल, अंतरलाल चौधरी, चम्पालाल चौधरी, छोटू चौधरी, रायसिंह चौधरी, गोविंदजी शिक्षक, भंवर पहलवान घिनोदा एवं समस्त समििित सदस्यगण ने की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget