नागदा जं.--मेहतवास कि सुविधा के नाम पर आर्थिक घोटाले के लिये बनाई योजना

MP NEWS24-नागदा में 3 करोड़ कि लागत से भाजपा कि परिषद द्वारा बनाये गये स्विमिंग पूल तो जनता के लिये चला नही पाई और मेहतवास घाट पर बोदिग गार्डन और एक्यू प्रेशर वाकिंग रन के लिये पहले से ही आर्थिक रुप से परेशानी झेल रही नगर पालिका द्वारा डेढ़ करोड़ कि डीपीआर कि योजना सांसद अनिल फिरोजिया के पत्र पर बनाने कि योजना का नागरिक अधिकार मन्च के अध्यक्ष अभय चोपड़ा और संयोजक शैलन्दसिंह चौहान ने कड़ा विरोध करते हुए समस्त नागरिको से मंत्रालय पत्र भेजकर डीपीआर का विरोध करने का आव्हान किया है। यह योजना स्विमिंग पूल और अन्य योजना कि तरह आर्थिक बर्बादी के लिये बनाई गई है न कि जनता को सुविधा उप्लब्ध करवाने के लिये।

टोटी कान्ड और आवास योजना तथा जल आवर्द्धन योजना कि भारी असफलता पर पर्दा डालने के लिये एनटीपीसी कि जमीन का विवाद बड़ाने के बाद मोटर बोट चलाने कि बात कर जनता और मिडीया का ध्यान हटाने का दूसरा शगूफा है। सांसद श्री फ़िरोजिया आखिर पत्र क्यो नही लिखते है स्विमिंग पूल चालू नही होने पर योजना बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कि जाय। आवास घोटाले और टोटी घोटाले कि जांच कि जाय और नागदा को जिला बनाया जाय। खाचरोद में बस स्टेण्ड पर बोरिंग योजना कि दुर्दशा हो गई है। जब नागदा मे तैराकी प्रशिक्षक ही नही मिले तो बोदिग योजना के  प्रशिक्षक कहा से मिलेंगे। नगर पालिका नागरिको को पहले मूल भूत सुविधा दिलवा नही पा रही। कर्मचारियो को वेतन नही बाट पा रही है। संचित निधि को तोड़ा जा रहा है और उपर से नगर पालिका मे अपव्यय करने कि योजना बनाई जा रही है। अगर सासंद नागदा कि बेहतरी चाहते है तो नागदा को जिला बनाने का पत्र लिखे। नागदा मे बड़ा चिकित्सालय बनाये, केन्द्र से रोड़ बनाने कि बड़ी योजना लाये। नगर पालिका दवारा इस योजना कि डीपीआर बनाकर शसन को स्वीकृती के लिये भेजी है। जबकि कई योजना तो बिना स्वीकृती के कियान्वयन कर दी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget