नागदा जं.--पेयजल समस्या व अन्य मांगों को लेकर सोमवार को करेंगे नगर पालिका का घेराव भाजपा अपनी स्थिति स्पष्ट करें क्या एक समय जल प्रदाय का निर्णय भाजपा की सहमति से लिया गया है?

MP NEWS24- जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नेताओं से प्रश्न कर अपनी स्थिति पेयजल को लेकर नागरिकों को आ रही समस्याओं पर स्पष्ट करने को कहा है।

श्री स्वामी ने कहा कि नियत समयावधि के पश्चात 3 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नगर पालिका नागदा नवीन पेयजल नलिकाओ से नागरिकों को पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। बार-बार समय बदला जाना कहीं नाम मात्र का पानी आना और कहीं पानी बिल्कुल ना आना जैसी विकराल समस्या से नागरिकों को झुझना पड़ रहा है। वही 1 अप्रैल से नवीन लाईन से पेयजल प्रदाय करने की समय सारणी जो समाचार पत्रों के माध्यम से नागरिकों को जारी की गई थी उसे मात्र 1 दिन में ही बदलना पड़ा। सुबह 5 बजे से पानी के इंतजार में उठे नागरिकों को दोपहर 1 बजे तक पानी मिल पाया और कहीं तो वह भी नहीं मिला।
नोसिखिया अधिकारियों के भरोसे नपा, नेता कमीशनखोरी में लिप्त
स्वामी ने कहा कि ऐसा लगता है पूरी नपा नौसिखिया अधिकारियों के भरोसे चल रही है। भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों को सिवाय कमीशन के और जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं। नवीन पाइप लाइनों से पेयजल उपलब्ध कराने के लगभग 7 दिन पूर्व नगर के बोरिंगो को बंद कर दिया गया नगरपालिका कि औंर से तर्क यह दिया गया की बिजली का बिल बहुत आ रहा है और पानी का अपव्यय हो रहा है जबकि नवीन पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से लागू होने के पश्चात बोरिंगो को बंद किया जाता तो नागरिकों को भी कोई परेशानी नहीं होती। संपूर्ण शहर में बंद नहीं करें नगर पालिका ने बोरिंग जहां नेताओं का दबाव है वहां बोरिंग बंद नहीं हुए हैं यह भेदभाव क्यों ?
सुबह से पेयजल को लेकर शहर में अफरा-तफरी का माहौल नजर आया लेकिन नगरपालिका का कोई भी अधिकारी जनता की समस्या के समाधान के लिए सड़कों पर नजर नहीं आया। नागरिकों को कर्मचारियों के भरोसे छोड़ कर सभी अपने घरों में आराम करते रहे। पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से लागू करने, जलकर आधा करने, सार्वजनिक नल कनेक्शनों को यथावत चालू करने, जब तक पेयजल व्यवस्था सुचारु रुप से चालू ना हो बोरिंग को पुनः चालू करने की मांग को लेकर सोमवार 11 बजे नगर पालिका का घेराव किया जाएगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget