MP NEWS24-शुक्ल पक्ष चौत्र नवरात्र की सप्तमी की पावन तिथि पर हिंद सांस्कृतिक मंच द्वारा अम्बे माता मंदिर, ई ब्लॉक बिरलाग्राम में छोटी कन्याओं के पग पुजन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम संयोजक इंदर कंवर शेखावत ने बताया की हिंदु संस्कृति के अनुसार कन्याओं को माताजी का रूप माना गया है और नवरात्र में मातारानी की अराधना स्वरूप बिरलाग्राम क्षेत्र की 150 से अधिक कन्याओं के पैरो को दुध से धोकर व माथे पर तिलक लगाकर पुजन किया गया साथ ही पुजन के बाद सभी कन्याओं को उपहार भेंट किये गये।कार्यक्रम की शुरूआत मां अम्बे की महाआरती से हुई व अंत में आकर्षक श्रृंगार कर आई कन्याओं को विशेष उपहार भी दिये गये व हिंद सांस्कृतिक मंच की महिलाओं द्वारा कन्याओं के साथ गरबे भी खेले गये।
कार्यक्रम में बबीता रघुवंशी, लता डोडिया, इंदु शर्मा, स्नेहलता तुषान, प्रेम कुंवर चंद्रावत, ऊषा निषाद, प्रेमलता यादव, उर्मिला डांगरा, निर्मला रावल, मीना अग्रवाल, दुर्गा ललानी, कृष्णा परमार, कमलेश कुमार, पदमा गोटरावल, सीमा ठाकुर, हंसा राजावत, रिकु पाण्डेय, राजकुमारी चौरसिया आदि महिलाऐ उपस्थित थी।
Post a Comment