MP NEWS24- गुलाबबाई कॉलोनी में महिला को टक्कर मारकर चेन स्नेचिंग के मामले के आरोपीयों को पकडने में मंडी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दुपहिया वाहन जब्त किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 13 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है।पुलिस को मामले में जी- ब्लॉक क्षेत्र के नाबालिग साथी की तलाश है। मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि बीते 27 मार्च को पालिया रोड निवासी सुशीला सोलंकी रात भोजन करने के बाद पड़ोसी अनीता के साथ सड़क पर टहलने निकली थी। इसी दौरान गुलाबबाई कॉलोनी में देवनारायण दूध डेरी के पास आए मोटर सायकल सवार ने टक्कर मार दी। जब तक सुशीला कुछ समझ पाती बदमाश महिला के गले से डेढ़ लाख रुपए की सोने की चेन लेकर भाग गए थे। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बदमाश की बाइक का नंबर मिल गया। पुलिस ने बिरलाग्राम क्षेत्र में दबिश देकर सी ब्लॉक निवासी नीलेश पिता सुरेंद्र गुप्ता को धर दबोचा वहीं नाबालिग साथी फरार हो गया।
Post a Comment