MP NEWS24-अभा युवा प्रजापति कुंभकार महासंघ द्वारा सुंदरकांड का आयोजन शुक्रवार को चंबल मार्ग, पुरानी नगर पालिका के पास स्थित नीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया। सुंदरकांड में प्रजापति समाज के वरिष्ठ समाजजन एवं अन्य समाज के गणमान्य नागरिक एवं महिला मंडल उपस्थित थे। सुंदरकांड में भजनो का उपस्थित लोगो ने कार्यक्रम का आनंद लिया। आयोजन के अंत में श्री हनुमानजी की महाआरती की गई एवं प्रसादी का वितरण किया गया। सुंदरकांड की प्रस्तुति श्याम महावीर मंडल नागदा द्वारा दी गई। कार्यक्रम में नगर की सामाजिक संस्थाएँ डेलनपुर पदयात्रा संघ, जैन सोश्यल ग्रुप, सामाजिक समरसता मंच, शिव मंदिर बस स्टेण्ड एवं अन्य संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अ.भा. युवा प्रजापति कुंभकार महासंघ ने उपस्थित लोगो का आभार माना।
Post a Comment