MP NEWS24-अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना ने देवसेना प्रदेश प्रचार मंत्री कवि देव सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कोटा निवासी समाजहितैषी देवा गुर्जर के हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने हेतु राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। कवि देवसिंह गुर्जर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देवा गुर्जर की हत्या दिनदहाड़े कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा कर दी गई । गुर्जर की हत्या के कारण पुरे समाज में आक्रोश व्याप्त है। हत्या के संबंध में कुछ ही व्यक्तियों के उपर प्रकरण बनाये गये जबकि राजनैतिक दबाव के चलते मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से दूर है। ज्ञापन देकर मांग की गई है कि हत्याकांड के सभी आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हो एवं उपर धारा 302 के तहत फांसी की सजा हो। इस अवसर पर गोपाल सिंह गुर्जर परमारखेड़ी, निर्भय सिंह गुर्जर, प्रद्दुम गुर्जर, विशाल सिंह गुर्जर, सचिन गुर्जर, अशोक गुर्जर, दिलीप गुजर डाबरी आदि समाजजन उपस्थित रहे।
Post a Comment