MP NEWS24-दिगंबर जैन समाज द्वारा आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज की प्रेरणा से रविवार को प्रातः 11 बजे दिगंबर जैन मंदिर के पास जल मंदिर का शुभारंभ हुआ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज रत्नाकर सीएसपी, विशेष अतिथि नायब तहसीलदार पुलकित जैन, विद्युत मण्डल के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी एसपी जैन, समाजसेवी बद्रीलाल पोरवाल, राजेश धाकड़, सरदार जैन, समाज के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव पंकज जैन को मंचासीन कर माल्यार्पण कर बहू मान किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा भगवान महावीरजी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत जल मंदिर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाज के राजेश जैन, अनिल जैन, हितेश फान्दोत, सुरेश जैन ,अशोक जैन शरद जैन, रमेश जैन, महावीर मोदी, सचिन बड़जात्या, मुकेश कटारिया, मनोज जैन, आंशिक सेठी, अनूप जैन, मुकेश जैन, कपिल जैन, सुनील सकलेचा, सतीश जैन, मनीष चपलौद, राजेश सकलेचा, अमित बम, राजा करनावत, पारस पोखरना, राकेश ओेरा, विपिन बुड़ावनवाला, डॉ. कक्कड, अंकुर जैन आदि समाज जन उपस्थित थे। सभी पधारे हुए अतिथियों का एवं समाज जनों का आभार सचिव पंकज जैन ने व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन नीरज जैन ने किया।
Post a Comment