MP NEWS24-लायंस क्लब एवं श्रीजी अस्पताल, सर्व ब्राह्मण महासभा एवं महिला महासभा के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आदित्य विद्या मंदिर पालिया रोड पर निशुल्क विशाल 69वॉं नेत्र शिविर का आयोजन मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल की टीम के सहयोग से किया गया।शिविर में 217 मरीजों की आंखों का चेकअप कर आवश्यक दवाइयां दी गई एवं 37 मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित कर मक्सी ले जाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डॉ. एसआर चावला थे। पत्रकार शरद गुप्ता, आईएमए प्रेसिडेंट डॉ. जीएस शहानी, डॉ. सुनील चौधरी, सर्वब्राह्मण समाज सरंक्षक हनुमानप्रसाद शर्मा, जोन चेयरपर्सन लायन विनायराज शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
लायन अरविन्द नाहर, हरीश तिवारी, निरंजन खंडेलवाल, बद्रीलाल पोरवाल, सुनील नरूला, रवि शर्मा, एसएस शर्मा, एनके मिश्रा, मनोज सोनी सर्वब्राह्मण महासभा के विजय व्यास, राजेंद्र जोशी, कृष्णचंद्र पुरोहित, राकेश शर्मा, नीलेश मेहता, सुमित दवे महिला महासभा की श्रीमती मोहिनी व्यास, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती ऋतू पांडे, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीजी अस्पताल के कान्हा निंबोला, किरण भट्ट, गोकुल परमार सक्रिय रूप से उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन लायंस क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. प्रदीप रावल ने किया। शिविर संयोजक श्रीजी अस्पताल के संचालक लायन डॉ अनिल वंदना दुबे थे। इस अवसर पर लायंस क्लब नागदा द्वारा डॉ दुबे का अभिनंदन किया गया। आभार लायन श्याम भरावा ने माना उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कटियार ने दी।
Post a Comment