MP NEWS24-नागदा नगर पालिका मे एलम और कीट नाशक खरीदी और उपयोग तथा डीजल-पेट्रोल में भारी गबन हो रहा है। नागरिक अधिकार मंच द्वारा मांग कि गई है कि इस घोटाले कि उच्च स्तरीय जाच कर दोषी अधिकारियो ओर सप्लायरो पर कार्यवाही कि जाय।नपा द्वारा एलम खरीदी की जांच की जाऐं
मंच के अध्यक्ष अभय चोपडा एवं संयोजक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने जारी प्रेस बयान में बताया कि जल शुद्धिकरण नागदा में उत्पादित पीएसी से प्रभावी और अच्छे तरीके से किया जा सकता है। लेकिन नपा इंजीनियर द्वारा जानबूझकर घटिया ओर रेती युक्त ठोस एलम खरीदा गया। जबकि शोध रिपोर्ट के अनुसार पोलीएल्युमिनियम कलोराईड जलशुद्धीकरा हेतु ज्यादा प्रभावी है। सत्ताधारी नेताओ को ठेका देना और मोल-तोल मे हेराफेरी कि गई। मात्र दो टेन्डर पर पहली बार में प्रदाय आदेश दिया गया। दोनों टेन्डर एक ही फर्म से आन्तरिक संबंध रखते है। मंच ने मांग की है कि नपा में सप्लाई की गई एलम के प्रदायकर्ता के जीएसटी खरीदी बिल के आधार पर भौतिक सत्यापन करवाया जाय।
कीटनाशक छिडकाव में भी हो रहा भारी भ्रष्ट्राचार
किटनाशक और फिनाईल खरीदी और वितरण मे भारी भष्ट्राचार किया जा रहा है। पिछले पन्द्रह् दिनो के फिनाईल और कीटनाशक वितरण के रिकार्ड का पुलीस थाने पर लगे सीसीटीवी केमरो से भोतिक सत्यापन करवाया जाय। सप्लायरों के खरीदी बिल कि जांच कि जाए और भण्डारग्रह में सीसीटीवी केमरे लगाये जाय। नपा में नेताओ और प्रभाव शाली व्यक्तियो के वाहनो मे फर्जी तरीके से डीजल भरवाने कि शिकायत आये दिन नागरिको द्वारा कि जा रही है। जिस डीजल पम्प से पेट्रोल डिजल भरवाया गया उसका सीसीटीवी फुटेज से जांच कि जाए और भविष्य मे बिल के साथ विडीयो फुटेज लगाये जाय।
नगर पालिका के अधिकारियो और सताधारी नेताओ कि सांठगांठ से जनता कि गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। नपा प्रशासक कि निष्क्रियता से लगातार घोटाले बड़ रहे है। जिलाधीश और उप संचालक नगरीय प्रशासन को शिकायत भेजकर कार्यवाही किये जाने कि मांग कि है।
Post a Comment