MP NEWS24-वार्ड नंबर 18 गांधीग्राम कॉलोनी की श्रीमती मीना मनोज अग्रवाल ने अपनी शादी की सालगिरह आंगनवाड़ी के बच्चों फल, चाकलेट एवं मिठाई वितरण कर मनाई। श्रीमती अग्रवाल द्वारा उक्त आंगनवाड़ी को गोद लिया हुआ है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अग्रवाल दम्पत्ति का पुष्पहार पहनाकर उपस्थित जनो ने स्वागत किया गया एवं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ दी। तत्पश्चात् अग्रवाल दम्पत्ति के द्वारा बच्चो को फल, चॉकलेट, बिस्किट व मिठाई प्रदान की गई। इस अवसर पर श्रीमती इंद्रकुंवर शेखावत, बबीता रघुवंशी, काजल तिवारी, हेमलता पाटीदार, श्यामल पोरवाल, दुर्गा लीलानी, वर्षा अग्रवाल, तपस्या सहित आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता नीलम शर्मा व रीना उपस्थित थी।
Post a Comment