MP NEWS24-मजदूर यूनियन एटक के लीडर वामपंथी विचारधारा एवं यूनियन के प्रधानमंत्री स्व. अंबालाल शर्मा की पुण्यतिथि बुधवार शाम को बिरलाग्राम स्थित एटक कार्यालय डी-12 में मनाई गई। जिसमें कामरेड शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कामरेड साथियों द्वारा अंबालालजी के विचारों वह मजदूर हितेषी कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक के विजयसिंह रघुवंशी ने की। संचालन यूनियन के प्रधानमंत्री हृदयचंद्र ने किया। श्रद्धांजलि सभा में पार्टी सचिव कामरेड नटवरसिंह यादव, यूनियन अध्यक्ष दिलीप पांचाल, जयंत बोराल, एडव्होकेट शैलेंद्र चौहान, जाहिद खान, अजय शर्मा ने अपने विचार रखे। कामरेड अंबालाल शर्मा ने ठेका श्रमिकों के लिये मेहतवास के रास्ते की लड़ाई, किरण टॉकीज की लड़ाई, बीमा से हितलाभ आदि श्रमिकों को दिलवाया। श्रद्धांजलि सभा में मदन जाट, जयप्रकाश सोनी, किशोर मिश्रा, संजय राठौड़, प्रभु लाल राठौड़, मांगीलाल पांचाल, रोहित दुबे, मुकेश परमार सहित कई कामरेड साथी उपस्थित थे । आभार उनके पुत्र अजय शर्मा ने माना। 2 मिनट का मौन रखकर सभा का समापन किया गया।
Post a Comment