MP NEWS24-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा गुरूवार को जवाहर मार्ग स्थित गुर्जर मार्केट में साहित्य विक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया गया जहाँ हिन्दु समाज की सम्पूर्ण जानकारी देने हेतु विस्तृत साहित्य मिलेगा। यहॉं से साहित्य एवं हिन्दू समाज की जानकारी की किताबे खरीदी जा सकेंगी। साहित्य विक्रय केन्द्र का उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला सरसंचालक ताराचंद तंवर ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में सोहन उदेनिया उपस्थित थे।इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि साहित्य मानव को श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लेकर चला है। व्यापक मानवीय एवं राष्ट्रीयहित इसमें निहित हैं। हाल के दिनों में संचार साधनों के प्रसार और सोशल मीडिया के माध्यम से साहित्यिक अभिवृत्तियाँ समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान अधिक सशक्तता से दे रही हैं। हालाँकि बाजारवादी प्रवृत्तियों के कारण साहित्यिक मूल्यों में गिरावट आई है परंतु अभी भी स्थिति नियंत्रण में है। आवश्यकता है कि सभी वर्ग यह समझें कि साहित्य समाज के मूल्यों का निर्धारक है और उसके मूल तत्त्वों को संरक्षित करना जरूरी है क्योंकि साहित्य जीवन के सत्य को प्रकट करने वाले विचारों और भावों की सुंदर अभिव्यक्ति है। इस अवसर पर विशाल बहल, माधव देवडा, कुशाल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Post a Comment