MP NEWS24-नागरिक अधिकार मंच द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक नगर पालिका परिषद नागदा के नाम एक ज्ञापन दिया गुरूवार को दिया गया। नपा अधिकारियो द्वारा फिल्टर प्लान्ट के रख रखाव में जानबूझकर असावधानी बरत कर लोक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे अधिकारियो के खिलाफ भादवि कि धारा 268 एवं 269 के अर्न्तगत कार्यवाही किये जाने की मांग की है।ज्ञापन में बताया गया कि नागरिक अधिकार मंच द्वारा फिल्टर प्रक्रिया मे लापरवाही बरतने पर कार्यवाही किये जाने की मांग पर एसडीएम द्वारा जांच के आदेश के बाद कार्यवाही करने की बात कही थी। किन्तु काफी दिन बीतने के बावजूद एसडीएम द्वारा न तो जांच को सार्वजनिक किया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई। नगर के चिकित्सको का कहना है कि शहर मे पीलिया .और डायरिया के मरीज बड़ गए है। नलो से सप्लाय पानी को उबालकर इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। 19 अप्रेल को समाचार पत्रो मे प्रकाशित समाचारो पर प्रशासन मौन बैठा है। नागरिक अधिकार मंच द्वारा ज्ञापन के साथ समाचार की प्रति भी प्रस्तुत की गई। जिसके समस्त बिदुन्ओ पर जाच करने की मांग की है। 17 अप्रेल को नगर पालिका द्वारा प्रदाय प्रदूषित जल के चित्र और अन्य मुद्दों को उठाया गया है। इनको भी जांच मे लेकर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही बगैर फिल्टर मिडीया के गन्दा पानी सप्लाय होने पर मंच ने कहा है कि एसडीएम जनता को गुमराह कर दोषियो को बचाने का षडयंत्र कर रहे है।
नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चोपड़ा एवं संयोजक शैलेन्द्र चौहान एडहोकेट ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि शीघ्रताशीघ्र फिल्टर प्लांट के रखरखाव में जानबुझकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो के विरूद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही की जावे एवं नगर की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जावे।
Post a Comment