MP NEWS24-चंबल तट डेम के पास स्थित श्री सिद्धमनकामनेश्वर हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न आयोजन सम्पन्न हुए, जिसमें अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। शाम को हनुमानजी का अभिषेक एवं अर्चन कर श्रृंगार किया गया। अगले दिन प्रातः 6 बजे आरती हुई इसके पश्चात् रामायण की पूर्णाहूति हवन के साथ की गई। आयोजन में सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शाम को 6 बजे सुन्दरकांड का पाठ प्रारम्भ हुआ। रात्रि 8 बजे बाबा की महाआरती हुई जिसमें हजारो की संख्या में भक्त उपस्थित हुए। दिनांक 17 अप्रैल को शाम 5 बजे से भण्डारा प्रारम्भ हुआ जिसमें सबसे पहले महन्तो एवं साधु सन्तो को भोजन कराया गया। कन्याओ का पुजन किया गया। साथ ही निराश्रित एवं दरिद्रनारायणो को भोजन करा दक्षिणा वितरण मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा के द्वारा की गई। इसके पश्चात् नगर के एवं दूरदराज से आए सभी भक्तो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।कार्यक्रम में श्री सिद्धमनकामनेश्वर समिति एवं जनकल्याण समिति के सदस्य सत्यनारायण जोशी, सुरेश, चन्दन, दिलीप श्रीवास्तव, जगत चौधरी, अजय शर्मा, अनुप चावण्ड, संदीप प्रभात शर्मा, प्रवीण पाल, निर्मला शर्मा, प्रकाश शर्मा, प्रमोद चौहान ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला । आभार श्री सिद्धमनकामनेश्वर धार्मिक व जनकल्याण समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा द्वारा मानते हुए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।
Post a Comment