नागदा जं.--स्वच्छ पेयजल जब तक उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक नपा प्रत्येक घर को आरओ वाटर कैन उपलब्ध कराए- स्वामी

MP NEWS24-जनता त्रस्त नगर पालिका अधिकारी मस्त, भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मदमस्त जिसका खामियाजा नगर की जनता चरमराई हुई सफाई व्यवस्था, मटमैला पानी, अव्यवस्थित निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को कमीशन नहीं देने पर अपात्र करने के खेल के रूप में भुगत रही है।

नपा कर्मचारी कर रहे भाजपा नेताओं के यहॉं कार्य, सफाई के कर्मचारियों की कमी
यह आरोप जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ मुनपा अधिकारी सीएस जाट से मुलाकात के दौरान अधिकारियों के समक्ष लगाएं। चरमराई हुई सफाई व्यवस्था पर श्री जाट द्वारा कर्मचारियों की कमी का हवाला दिया गया। लेकिन जब श्री स्वामी ने प्रति प्रश्न कर यह पूछा कि नगर पालिका के सैकड़ों कर्मचारी भाजपा नेताओं के यहां कार्य कर रहे हैं उन्हें इस कार्य में क्यों नहीं लगाया जाता है, तो वह बगले झांकने लगे। मुनपा अधिकारी ने स्वीकार किया कि मटमैला पानी सप्लाई किया जा रहा है नेताओं ने मांग की कि जबतक शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होता है तब तक प्रत्येक घर में एक पानी की आरओ कैन नपा अपने व्यय पर भेजे।
सर्वदलीय बैठक में लिए निर्णय का नहीं हो रहा पालन
विगत दिनों हुई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शहर में दोनों समय जल प्रदाय आधा आधा घंटा किया जाएगा लेकिन वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 8 तक आज भी एक समय जल प्रदाय नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर नागरिकों में नगरपालिका के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वार्ड 5 इंदिरा नगर में ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण को सड़क से डेढ़ फीट ऊंचा बनाया गया जिसके कारण वहां के रहवासी अपने घर से निकलते हुए पहले नाली पर चढ़ते हैं और उसके बाद सड़क पर उतरते हैं। विद्यानगर में जेपी होटल से लेकर जेपी किराने तक की गलियां नाली निर्माण नहीं होने के कारण गंदगी से पटी पड़ी हुई है। महिदपुर रोड नाले के कारण दयानंद कॉलोनी के रहवासी जिंदगी में जीने को मजबूर है नालिया और खाली पड़े प्लाट दूषित जल से भरे पड़े होने के कारण गंभीर बीमारियां रह वासियों को हो रही है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य पूर्व पार्षद योगेश मीणा महेंद्र यादव दिनेश ररोतीया कमलेश चावंड कैलाश राठौर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget