MP NEWS24-पाड्ल्याकलां स्थित बांबी मोहल्ले के रहवासियों का गुस्सा गुरुवार दोपहर को फुट पड़ा। दो दर्जन रहवासी एक जत्थे के रूप में नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सड़क निर्माण कर मांग को लेकर कार्यालय का घेराव किया। सीएमओ सीएस जाट ने भीड़ में से दो लोगों को अपने कक्ष में बुलाकर पूरी परेशानी सुनी। जिसके बाद एक शिकायती आवेदन लेकर रहवासियों को आश्वासन देकर लौटा दिया। रहवासियों का कहना है कि पेयजल की पाइप लाइन डालने के बाद से सड़क खोदकर छोड़ दी है। जिससे क्षेत्र में आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं। पाइप लाइन से कई बार अनावश्यक पानी निकलने से क्षेत्र में कीचड़ फेल जाता है। आगादी दो माह बाद मानसून दस्तक देगा। ऐसे में बारिश भयाभय कीचड़ की परेशानी पैदा कर देगी। सीएमओ जाट ने रहवासियों से कुछ समय मांगकर सड़क को दुरुस्त कराए जाने का आश्वासन दिया है।
Post a Comment