नागदा जं.--होटल, लॉज में रूकने वालों की सही जानकारी नहीं दे पाए संचालक, पुलिस ने किया पॉंच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

MP NEWS24-जिला पुलिस अधिक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा जारी निर्देशों के तहत नागदा मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने लॉज, होटलों एवं किरायेदारों के संबंध में जानकारी एकत्रित करना आरंभ कर दिया है। पुलिस द्वारा सभी होटल, लॉज संचालकों के अलावा रहवासी क्षेत्रों में किराये के मकान में रहने वाले लोगों के संबंध में पूर्ण जानकारी रखनें तथा जानकारी से पुलिस प्रशासन केा भी अवगत कराने का अनुरोध किया था। लेकिन लॉज एवं होटल संचालकों द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई इस चेतावनी को हल्के में लिया तथा ठहरने वाले लोगों के संबंध में सही जानकारी नहीं रखी। गुरूवार को थाना प्रभारी श्री शर्मा द्वारा की विभिन्न लॉज, होटलों की जांच के दौरान काफी अनियमितता पाई गई जसके बाद पॉंच संस्थानों के विरूद्ध धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के तहत जिला पुलिस कप्तान सत्येन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा होटल, लॉज एवं किराये के मकानों में रहने वाले किरायेदारों की संपूर्ण जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए है। इसी के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा विगत दिनों अपील जारी कर सभी लॉज, होटल संचालकों से सही जानकारी रखने की बात कही थी। साथ ही मकान मालिकों से भी अनुरोध किया था कि वह उनके मकानों में रहने वाले किरायेदारों की जानकारी पुलिस को दें।
गुरूवार को थाना प्रभारी श्री शर्मा दल-बल के साथ लॉज, होटलों की जांच करने निकले तो उन्हें कई अनियमितताऐं मिली। श्री शर्मा ने बताया कि होटल मालिक चंद्रलोक लॉज, रत्नश्री पैलेस के मालिक द्वारा लॉज, होटल में ठहरने वालों की जानकारी नहीं देने पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार गोल्डन होटल, श्रीराम पैलेस, रॉयल पैलेस होटल के मालिकों पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इनका कहना है
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लॉज, होटल में रूकने वालों की जांच गुरूवार को की गई। शहर में संचालित पॉंच होटल, लॉज के मालिकों द्वारा उनके यहॉं रूकने वालों की सही जानकारी नहीं दी गई। जिसके बाद सभी के विरूद्ध धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया है।
श्यामचन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी, पुलिस थाना नागदा मण्डी

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget