MP NEWS24-परिवार में बेटी होने की खुशी में विगत चार वर्षो से शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी एवं परिवार प्रतिवर्ष एक ब्राह्मण कन्या का कन्यादान कर वर-वधु को उपहार प्रदान करते हैं। इस वर्ष श्री राठी द्वारा नमृता शर्मा पुत्री श्री प्रेमनारायण शर्मा का कन्यादान कर वर-वधु को आशीर्वाद देंगे। विवाह समारोह 23 अप्रैल को शनिवार को 10.30 बजे नागदा के समीपस्थ ग्राम रूपेटा में संपन्न होगा।राठी परिवार का कार्य प्रेरणादायक
यह खबर समाज के लिए प्रेरणादायी होकर उनके लिए सबक भी है जो बेटी के जन्म पर खुशियॉं मनाने के बजाए मायूस हो जाते हैं लेकिन नागदा में एक परिवार ऐसा भी है जिसने बेटी के जन्म की खुशी में 22 साल तक हर साल एक ब्राह्मण परिवार की बिटिया का कन्यादान कर गृहस्थी में लगने वाला सामान भेंट करने का संकल्प लिया है। श्री राठी का कहना है कि बेटियॉं घर की लक्ष्मी होती हैं लेकिन समाज की धारणा में बदलाव हो रहा है, जिससे लिंगानुपात असंतुलित हो गया है।
उन्होंने बताया कि उनकी चार बहनें हैं, शकुंतला, तृष्णा, जमना और गौतमी। परिवार में वह अकेले बेटे थे। विवाह के बाद उन्हें भी दो बेटे हुए। बेटी नहीं हुई। चार वर्ष पूर्व 60 साल बाद परिवार में पुत्रवधु नेहा ने बेटी को जन्म दिया तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटे कुणाल ने 60 साल बाद घर आई लक्ष्मी के स्वागत में शहर के हर रिश्तेदार के यहॉं ढोल बजाकर खुशियॉं साझा की। चूंकि पोती के जन्म की तारीख 22 है इसलिए 22 साल तक 22 बेटियों का कन्यादान करने का संकल्प लिया है।
अभी तक चार कन्याओं का कर चुके कन्यादान
श्री राठी ने बताया कि अभी तक वह चार कन्याओं का कन्यादान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि विवाह आयोजन की सभी तैयारियॉं परिवारजनों द्वारा ही की जाती है तथा राठी परिवार के अनुरोध पर बिटिया का कन्यादान की रस्म उन्हें निभाने का अवसर मिलता है तथा राठी परिवार बिटिया का कन्यादान करता है तथा वर-वधु को उनकी और से उपहार भी प्रदान किए जाते हैं।
Post a Comment