MP NEWS24-स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत गुरूवार को नपा द्वारा माता मंदिर प्रांगण में कम्पोस्ट पिट लगाई गयी है। स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान द्वारा बताया गया है कि प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालुओं का मंदीर में माताजी दर्शन के लिए आते है जिसमे स्वच्छता का विशेष ध्यान देते हुए कुंड के पास कम्पोस्ट पिट लगवाईं गयी है और मदिर समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि गीला कचरा हार, फूल, नारियल व अपनी पूजा सामग्री इसी में डाले व चम्बल नदी को प्रदूषित होने से रोके, कचरे को इकट्ठा कर इसको रीयूज किया जाएगा गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य किया जाएगा व सूखे कचरे को एम आर एफ सेंटर पहुचाया जायेगा। मेरा सभी नगरवासियों से अपील है कि अपने शहर नागदा को स्वच्छ को सुंदर बनाने में नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सहयोग प्रदान करे।
Post a Comment