नागदा जं.--बाबा साहब डॉ अंबेडकर की रथ यात्रा पहुंची नागदारूसमाज जनों ने किया अभिनंदन, प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

MP NEWS24-अजाक्स डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को पखवाड़े के रूप में मना रहा हैं। जिसके चलते कई जगह रथयात्रा निकाली जा रही है। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ तहसील अध्यक्ष गोपाल बामनिया व सचिव पूरालाल गुजराती ने बताया ये रथ यात्रा उन्हेल होकर बीती रात नागदा पहुंची। इस मौके पर समाज जनों ने बाबा साहब की उपलब्धियों को गिनाया।

इंगोरिया रोड पर समाज जनों द्वारा रथ यात्रा की अगवानी की गई। इस मौके पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को प्रमोशन में आरक्षण को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। पुराने बस स्टैंड पर समाज के वरिष्ठ बीएल परमार, अभा बलाई महासंघ जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार, शैलेश चौहान, दुर्गेश चौहान, संजय राठौड़ ने रथयात्रा का अभिनंदन किया। यात्रा में जिला अध्यक्ष रतनलाल परमार, प्रकाश मालवीय, कुंदन हरके, आनंद मीणा, तोलाराम गुजराती, रामचंद्र हटेला, गोकुल मोरी, ईश्वर गुजराती, सुनील सुनेरी आदि मौजूद थे।
विधायक निवास पर पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
विधायक गुर्जर के निवास पर यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में चल रहे समाज के वरिष्ठजनों का पुष्पमाला पहना कर विधायक द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही यात्रा में चल रही बाबा साहब की प्रतिमा पर भी विधायक ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget