नागदा जं.--निंबु के दाम आजादी के बाद पहली बार 250 रूपये प्रति किलो हुए, मिर्ची के दाम भी अत्यधिक बढे प्रति 5 रुपए बिकने वाला नींबू 10 रुपए पर पहुंचा, स्थानीय फसल कम होने से कीमतों में इजाफा

MP NEWS24-भीषण गर्मी के साथ ही नागदा में नींबू की मांग 5 गुना बढ़ गई है। लेकिन आपूर्ति महज 10 फीसदी तक ही हो पा रही है। परिणाम यह है कि सब्जी बेचने वाले व्यापारी धनिया और मिर्च के साथ नींबू के दाम को मैनेज कर रहे हैं। बीते फरवरी माह की बात करें तो 3-5 रुपए का मिलने वाला एक नींबू। अप्रैल में 10-12 रुपए प्रति एक नींबू बिक रहा है। नागदा सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष नीरज सैनी ने बताया कि, शहर में नींबू की आपूर्ति स्थानीय किसानों द्वारा की जाती है। फरवरी में नींबू 50-60 रुपए प्रति किलो थोक में बिक रहा था। जो अप्रैल माह में 200 से 250 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है।

नवरात्रि की वजह से बढ़ गए दाम
संघ अध्यक्ष सैनी ने बताया कि नागदा शहर में स्थानीय किसानों से ही नींबू की आपूर्ति पूरी हो जाती है वर्तमान में नवरात्रि पर्व चल रहा है। पूजन और अन्य व्यंजनों में नींबू का उपयोग बहुतायत में किया जाता है। जिसके चलते स्थानीय स्तर पर दामों में इजाफा हुआ है। गर्मी के चलते किसान खेतों से पर्याप्त मात्रा में उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। सबसे प्रमुख कारण यह है कि इन दिनों गर्मी के कारण प्रत्येक घर में ज्यूस व शिकंजी बनाने के लिए एक नींबू आवश्यक हो गया है। एक किलो नींबू में 20 से 25 नग ही आते हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget