नागदा जं--24 घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़े बदमाश, ग्रेसिम उद्योग के श्रमिक क्वार्टर में हुई थी लाखों की चोरी

MP NEWS24- बिरलाग्राम के रामलीला मैदान स्थित ग्रेसिम उद्योग की मल्टी में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात हुई लाखों की चोरी का बिरलाग्राम पुलिस ने गुरुवार शाम को खुलासा कर दिया। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में गठित की गई टीम द्वारा गुरुवार को आरोपियों को पकड़कर उनसे चोरी गया करीब 9 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।

गुरुवार की शाम 6 बजे बिरलाग्राम थाने पर सीएसपी मनोज रत्नाकर और टीआई करणसिंह पाल, मण्डी थना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि आनंद पिता मधुपुरी गोसाई (26) निवासी जी-ब्लॉक टॉपरी व विजय पिता कन्हैया (27) जी-ब्लॉक टॉपरी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी मारपीट व आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज है।
सीसीटीवी में कैद हुए थे आरोपी
सीएसपी रत्नाकर ने बताया कि आरोपियों की मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हो गई थी, लेकिन आरोपी बेहद ही शातिर थे। चोरी के लिए आरोपी पहले मल्टी में घूसे जिसके कुछ ही समय बाद खाली हाथ बाहर की ओर आते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद मल्टी के पीछे की ओर से चढ़कर घर में घुसे और लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया। ग्रेसिम श्रमिक क्वार्टर में रहने वाले सुरेंद्र टीकार गमी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागदा से बाहर गए थे। सूने पड़े घर का ताला तोड़कर चोर करीब 10 लाख रुपए के आभूषण, 2 लाख रुपए कैश, करीब आधा किलो चांदी, दो लैपटॉप चुराने में सफल हो गए थे। पुलिस ने एक दिन के भीतर ही मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget