MP NEWS24-पवित्र माह रमजान में रोजा इतार की अलग-अलग तस्वीरे आ रही है। इस बीच बुधवार को शहर में अनुठा कार्यक्रम हुआ। जिसमें एक हिंदू युवक ने मुस्लिम समाजजनों का रोज इफतार कराया। शाम 6 बजे पुरानी नपा क्षेत्र में काल भैरव मंदिर के नरेंद्र लोहार ने रोजा इफतार का कार्यक्रम रखा। जिसमें लोहार ने रोजेदार मुस्लिम समाजजनों को आमंत्रित कर उनका रोजा खुलवाया। दिनभर निरआहार रहकर मुस्लिम समाजजन खुदा की इबादत में लीन है। समाज के बडे, वृद्ध, युवा तो ठीक बच्चे तक रोजा रख रहे है। लोहार ने कहा इस कार्यक्रम का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द को बढावा देना है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक एकता व भाईचारा बढेगा।
Post a Comment