MP NEWS24-गुलाबबाई कॉलोनी महिला मंडल द्वारा 22 अप्रैल से भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। कथा मंे बुधवार को कथावाचक पंडित लोकेश व्यास ने कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया। इस दौरान श्रद्धालु रुक्मिणी और श्रीकृष्ण के रूप में कथा में पहुंचे। जहां विवाह का आयोजन कर श्रद्धालु कृष्ण-रुक्मिणी के साथ भजनांे पर झूमते नजर आए। पंडित व्यास ने कहा कि जिस तरह गोपियों ने भक्ति में रमकर भगवान कृष्ण को प्राप्त किया। उसी तरह हर इंसान की गोपियों की तरह भक्ति कर भगवान को प्राप्त करना चाहिए, ताकि वह मोक्ष पद को प्राप्त कर सके। यहॉं प्रतिदिन कथा में महिलाओं की भारी भीड उमड रही है।
Post a Comment